Allu Arjun Arrest: फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसी बीच हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Allu Arjun Arrest: फिल्म 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसी बीच हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पहुंची, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनसे पूछताछ की जाएगी.
वहीं, चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने कहा, "हां, उन्हें (अभिनेता अल्लू अर्जुन को) गिरफ्तार कर लिया गया है." अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. महिला अपने परिवार के साथ 'पुष्पा 2' देखने आई थी. हादसे के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर किया था.
अल्लू अर्जून ने दी थी सफाई
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपना रिएक्शन भी दिया था. अल्लू अर्जुन ने कहा, 'संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरी फिल्म भी नहीं देख पाया, क्योंकि उस वक्त मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि यहां बहुत भीड़ है, हमें यहां से चले जाना चाहिए.'
इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुष्पा 2 तोड़ रही है रिकॉर्ड
गौरतलब है कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. कमाई के मामले में यह फिल्म सबसे कम समय में दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है और इसका पूरा श्रेय अल्लू अपने फैंस, दर्शकों और अपनी टीम को देते हैं.