Top 5 Highly Educated TV Actresses: टीवी दुनिया की एक्ट्रेस के लोग ज़बरदस्त दीवाने है. फिर चाहे वो नागिन सीरियल की नागिने हों या दीया और बाती की फेम दीपिका सिंह हों. इन सभी एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन की यह एक्ट्रेसेस हाईली एजुकेटेड हैं. कोई एमबीए तो कोई इंजीनियर भी हैं. आइए आपको इनकी एजुकेशन के बारे में बताते हैं.
तेजस्वी प्रकाश आज सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी हैं. तेजस्वी बिग बॉस 15 में विनर बनीं और नागिन सीरियल हासिल किया. उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री है.
'टशन-ए-इश्क' से करियर की शुरूआत करने वालीं जैस्मीन दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ 'दिल से दिल तक' सीरियल में काम कर चुकी हैं इसके अलावा कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लेती रहती हैं. एक्टिंग के साथ ही जैस्मीन पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं और उन्होंने एमबीए कर रखा है.
'कुबूल है' सीरियल में ज़ोया के किरदार से करियर की शुरूआत करने वालीं सुरभि ज्योति पहले ही सीरियल में छा गईं. टीवी दुनिया में करियर बनाने से पहले सुरभि इंग्लिश में एम.ए. कर चुकी हैं.
रोबोट बहू के क़िरदार में नज़र आने के बाद रिद्धिमा पंडित ने अच्छा खासा फेम हासिल किया. इसके बाद रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी और ख़तरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो में भी दिखीं. उनके पास सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है.
'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह के पास मार्केटिंग में डिग्री है. दीपिका ने एक्टिंग के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी अहमियत दी है.
स्वाधीनता और दहलीज़ जैसे सीरियल्स के अलावा आश्रम वेब सीरीज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं त्रिधा के पास माइक्रोबायोलॉजी में ऑनर्स की डिग्री मौजूद है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़