Happy Birthday Mahima Chaudhary: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं महिमा चौधरी आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. साल 1997 से लाइमलाइट में आईं महिमा ने अपनी पहली ही फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल की थी लेकिन अब बॉलीवुड में उनका नाम कहीं खो चुका है. आइए जानते हैं महिमा की ज़िदगी के कुछ अनकहे पहलू और उन्होनें आख़िर क्यों फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी था. 1990 में महिमा ने अपनी स्कूलिंग के बाद पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग करनी शुरू की. महिमा को ज़िदगी में कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
महिमा को शाहरूख खान और ऐश्वर्या राय के साथ पेप्सी का एक एड करने का मौका मिला. फिर उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई की 1997 में आई फिल्म परदेस में लीड रोल मिला.
डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी फिल्म परदेस से पहले महिमा का नाम ऋतु चौधरी ऱख दिया था और यह नाम उनके लिए लकी साबित हुआ जिसके बाद वह काफी फेमस हो गईं थीं.
परदेस फिल्म के लीड रोल के लिए करीब 3000 लड़कियों का ऑडीशन लिया गया था जिनमें से सुभाष घई ने महिमा चौधरी को लीड एक्ट्रेस के लिए चुना.
महिमा ने डायरेक्टर सुभाष घई पर बड़ा आरोप भी लगाया था, उन्होंने कहा था कि सुभाष घई ने उनके खिलाफ साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया.
इस सिच्युएशन में उनके साथ सिर्फ सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी ही खड़े थे. हालांकि यह किस हद तक सच है कुछ कहा नहीं जा सकता.
उन्होंने ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘बागवान’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘दाग द फायर’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘धड़कन’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है. अब वह दोबारा बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़