Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2508090
photoDetails0hindi

Photos: मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को दिया नया नाम; काम में कठिनाई को भी बताया

Nusrat Bharoocha Photots: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपना नाम 'कोल' दिया है. उन्होंने अपना नया नाम एक खास वजह से दिया है. नुसरत ने बताया है कि वह अपने काम को लेकर कैसे परेशान हैं. 

नुसरत भरूचा

1/9
नुसरत भरूचा

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को नया नाम 'कोल' दिया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया है ये भी समझाया है. नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोवा में एक परफॉरमेंस के लिए मेकअप करवा रही हैं.

रोना चाहती हूं

2/9
रोना चाहती हूं

क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, "मैं रोना चाहती हूं.. मैं 48 घंटों से सोई नहीं हूं और मैं यहां गोवा में हूं और मुझे लगा कि मैं झपकी ले पाऊंगी और तैयार होने से पहले सो पाऊंगी, लेकिन नहीं, अब इवेंट को प्रीपोंड (तय समय से पहले) कर दिया गया है."

परफार्म करना है

3/9
परफार्म करना है

नुसरत ने कहा, "मुझे अपने कॉल टाइम से 2 घंटे पहले परफॉर्म करना है इसलिए मैंने खाना भी नहीं खाया है और मैं तैयार हो रही हूं...मैं यह नहीं कर सकती. मैं सोना चाहती हूं."

नया नाम

4/9
नया नाम

उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, "मेरा नया पर्सनल शॉर्ट नेम 'कोल क्राइंग ऑउट लाउड!!" पिछले सप्ताह, एक्ट्रेस ने दीपावली मनाते हुए एक हेल्थ अपडेट पोस्ट शेयर किया और कहा कि वह अस्वस्थ हैं क्योंकि उन्हें बुखार, शरीर में दर्द और "आंखों में संक्रमण है."

 

बीमारी में काम

5/9
बीमारी में काम

नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक कार सेल्फी शेयर की और बताया कि बीमार होने के बावजूद वह खुद को 'घसीटकर' मीटिंग में ले गईं. कैप्शन में लिखा था, "दीपावली के बाद की स्थिति, सर्दी, बुखार, खांसी, शरीर में दर्द और.. कुछ आंखों का संक्रमण! फिर भी किसी तरह खुद को मीटिंग में ले जा रही हूं!"

करियर

6/9
करियर

नुसरत के बारे में बात करें तो, 2002 के टेलीविजन शो 'किट्टी पार्टी' से एक्टिंग शुरू की. उन्हें 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला. वह 'कल किसने देखा', 'ताज महल', 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

मशहूर फिल्में

7/9
मशहूर फिल्में

इसके बाद नुसरत लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी बडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में दिखाई दीं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस बखिरता, सोनाली सहगल और इशिता ने एक्टिंग की थी.

अच्छी फिल्में

8/9
अच्छी फिल्में

उन्होंने 'आकाश वाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तां', 'छोरी', 'हुड़दंग', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'छत्रपति' में काम किया है. 39 वर्षीय एक्ट्रेस को आखिरी बार प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'अकेली' में देखा गया था.

अगली फिल्म

9/9
अगली फिल्म

उनकी अगली फिल्म विशाल फुरिया की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' है. फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है, जहां 2021 में रिलीज हुई पहली किस्त खत्म हुई थी. हॉरर सीक्वल की कास्ट में अभिनेत्री सोहा अली खान भी शामिल हो गई हैं.