शाहरुख खान और गौरी खान साल 2013 में सरोगेसी के ज़रिए अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के माता-पिता बने. बता दें कि दोनों के पहले से ही सुहाना और आर्यन बच्चे हैं.
फराह खान ने खुद से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से लव मैरिज की. शादी के कई सालों बाद दोनों के बच्चे नहीं हुए तो फराह ने सरोगेसी का सहारा लिया और साल 2008 में 3 बच्चों की मां बन गईं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2022 की शुरुआत में सरोगेसी का सहारा लेकर एक बच्ची को जन्म दिया और उसका नाम मालती मैरी रखा.
आमिर खान भी सरोगेसी के ज़रिए बेटे आज़ाद के पिता बन पाएं. दरअसल,आमिर खान की एक्स वाइफ किरण का बहुत बार मिसकैरेज हो गया था जिसकी वजह से वह बच्चा कंसीव नहीं कर पा रही थीं इसलिए उन्होंने सरोगेसी के सहारा लेकर आज़ाद की मां बन पाईं.
सरोगेसी का सहारा लेने वालों की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. रिपोटर्स के मुताबिक शिल्पा का भी मिसकैरेज हुआ था साथ ही वह ऑटोइम्यून बीमारी से भी पीड़ित थीं, जिस कारण उन्होंने सरोगेसी की मदद लेनी पड़ी.
सरोगेसी का सहारा लेने वालों की लिस्ट में ना केवल शादीशुदा सितारों का नाम है बल्कि इसमें सिंगल पेरेंट्स का भी नाम है. जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने भी बिना शादी किए सरोगेसी का सहारा लिया और वह 2 बच्चों के पिता बने हैं.
फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर भी सरोगसी के ज़रिए एक बेटे की मां बन चुकी हैं. एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है.
एकता कपूर के भाई एक्टर तुषार कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भी अपनी की तरह बिना शादी किए सरोगेसी के मदद साल 2016 में एक बेटे के पिता बन चुके हैं. तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़