Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2550862
photoDetails0hindi

Photos: बैकलेस हुईं बिहार की सोशल मीडिया स्टार; यूजर जमकर लुटा रहे प्यार

Manisha Rani Photos: मनीषा रानी बिहार की सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने 'बिग बॉस OTT 2' में खूब नाम कमाया. उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' अपने नाम किया. अब मनीषा ने सोशल मीडिया पर अपनी बैकलेस फोटो शेयर की है.

मनीषा रानी

1/8
मनीषा रानी

मनीषा रानी बिग बॉस फेम हैं. वह सोशल मीडिया स्टार हैं. मनीषा रानी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट डालती हैं.

मनीषा रानी फोटो

2/8
मनीषा रानी फोटो

हाल ही में मनीषा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बैकलेस ड्रेस में फोटो शेयर की है. मनीषा की फोटो काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

मनीषा रानी बैकलेस

3/8
मनीषा रानी बैकलेस

बैकलेस ड्रेस में मनीषा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस तरह का मेकअब किया है मानो उन्होंने अपने बदन पर तेल लगाया हो.

पोस्ट में क्या?

4/8
पोस्ट में क्या?

मनीषा रानी ने कई पोज में फोटो खिचवाया है. मनीषा ने कायदे से अपने फिगर को दिखाया है. उन्होंने पोस्ट में कैमरामैन और डिजाइनर को धन्यवाद किया है.

4 लाख व्यूव्ज

5/8
4 लाख व्यूव्ज

मनीषा रानी फोटोज में काफी कांफिडेंट हैं. उनकी फोटो को बहुत सारे लोग पसंद कर रहे हैं. मनीषा की फोटो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूव्ज मिल चुके हैं.

यूजर के कमेंट

6/8
यूजर के कमेंट

मनीषा रानी की फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि क्या आप पुरानी वाली मनीषा हो? एक यूजर ने लिखा है कि "बिहरी गर्ल."

30 लाख जीते

7/8
30 लाख जीते

मनीषा रानी ने इसी साल रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में जीत हासिल की. जीत के साथ मनीषा को 30 लाख रुपये नकद दिए गए.

बिग बॉस फेम

8/8
बिग बॉस फेम

मनीषा रानी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में खूब नाम कमाया. उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से लोगों को खूब हंसाया. अपनी काबिलियत की वजह से वह आखिर तक बनी रहीं.