Photos: 6 इंच की हील्स पहन सीढ़ी पर बैठीं अवनीत, दिए गजब के पोज
Avneet Kaur Photos: अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली अवनीत कौर (Avneet Kaur) अपने सिजलिंग अवतार के लिए भी जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बेहतरीन फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वह अपने बोल्ड लुक से अपने फैंस को घायल करती रहती हैं. हाल ही में अवनीत कौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. जिन्हें देख फैंस उनपर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं.
Avneet Kaur Photos
)
फोटोज में अवनीत कौर ने काफी प्रोफेशनल लुक कैरी किया है. जिसमें वह क्रीम कलर का कोट पैंट पहने नज़र आ रही हैं.
Avneet Kaur Bold Pics
)
लुक को कम्पलीट करने के लिए अवनीत ने पैंट में रेड बेल्ट और रेड ही हाई हील्स पहनी है. जिसका कलर कॉम्बिनेशन कमाल का लग रहा है.
Avneet Kaur Latest Pics
)
इस लुक में अवनीत कौर सिजलिंग लग रही हैं. ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल और पर्स लिए अवनीत एक के बाद एक गज़ब के पोज़ दिए जा रही हैं.
Avneet Kaur Classic Look
)
काफी कम उम्र में ही अवनीत कौर ख़ूब नाम कमा चुकी हैं. उनकी काफी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग भी बन चुकी है.
Avneet Kaur Photoshoot
)
अवनीत को इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी एक पोस्ट पर जल्द ही ढेरों लाइक्स आ जाते हैं.
Avneet Kaur New Pics
)
अवनीत के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत डांस रियलिटी शो से की थी. इसके अलावा वह फैशन डीवा हैं.
Avneet Kaur Photo Gallery
)
अवनीत ने टी.वी. सीरियल 'अलादीन' से सीधे फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में एंट्री मारकर लोगों के दिल पर राज करने लगीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़

