Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2553685
photoDetails0hindi

टीवी की ग्लैमरस नागिन पहुंची उमराह करने, खाना-ए-काबा में हिजाब पहनकर मांगी दुआएं!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान वैसे तो अपने गलैमर अवतार के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार उनके फैंस उनको हिजाब में देखकर काफी हैरान हो गए. अदा खान खाना-ए-काबा में हिजाब पहनकर उमरा करने पहुंची थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

1/10

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान उमराह करने काबा शरीफ पहुंची हैं, जिसका फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

नागिन की शेषा

2/10
नागिन की शेषा

अदा खान ने नागिन की शेषा बनकर लोगों का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन उमराह के दौरान उनका लुक बिल्कुल अलग दिख रहा है. 

 

3/10

उमराह के दौरान अदा खान व्हाइट हिजाब में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि "तकब्बलअल्लाह अल्हमदुलिल्लाह"

 

4/10

"तकब्बलअल्लाह अल्हमदुलिल्लाह" का मतलब होता है अल्लाह हमारी और आपकी मेहनत और दुआओं को कबूल करे

 

सना खान के कमेंट्स

5/10
सना खान के कमेंट्स

अदा खान की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड छोड़ चुकी एक्ट्रेस सना खान ने भी कमेंट्स किया है. 

 

सना खान के कमेंट्स

6/10
सना खान के कमेंट्स

इस फोटोज पर कमेंट्स करते हुए उन्होंने अदा को बधाइयां दीं और लिखा, "मेरी बहन को उमराह मुबारक" अल्लाह तुम्हारे उमराह को कबूल करे, हमें अपनी दुआओं में याद रखें. 

 

बोल्ड तस्वीरें

7/10
बोल्ड तस्वीरें

उमराह से पहले अदा खान अपने सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह काफी हॉट और बिंदास नजर आ रही हैं. 

 

पोस्ट का इंतेजार

8/10
पोस्ट का इंतेजार

अदा खान के फैंस उनके हर एक फोटोज और पोस्ट का इंतेजार काफी बेसब्री से करते हैं. उमराह की तस्वीरों पर भी फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं. 

 

फैंस के कमेंट्स

9/10
फैंस के कमेंट्स

अदा खान के एक चाहने वाले ने लिखा कि  "माशा अल्लाह, अल्लाह आपको हर एक चीज से नवाजे", वहीं एक और यूजर ने लिखा कि "माशाअल्लाह, उमराह मुबारक हो आपको"

 

इन कलाकारों ने भी किया उमराह

10/10
इन कलाकारों ने भी किया उमराह

आपको बता दें कि अदा खान से पहले हिना खान, गौहर खान, आसिम रियाज, उमर रियाज, अली गोनी और तसनीम शेख जैसे कलाकार भी खाना-ए-काबा में उमराह कर चुके हैं.