अभिनेत्री दिव्यंका त्रीपाठी जो कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैं. यह फेमस शो "ये है मोहब्बतें" में इशिता का किरदार निभा रही थी. यह इस शो से बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुईं. इनका जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ था. उन्होंने अपनी करियर का शुरूआत 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से की.
कुछ दिनों से इनकी खबर सुर्खियों में चल रही है. दरअसल, दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी छुट्टीयां मनाने फ्लोरेंस गए थे. वहां कुछ चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़ कर पास्पोर्ट और पैसे लूट लिए.
यह बात विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया की जब मैं फ्लोरेंस पहुचा तो वहां रुकने के लिए प्रॉपर्टी देखने के लिए निकल गया और अपने सारे सामान को कार में ही छोड़ दिया, जब कार से सामान लेने के लिए वापस लौटा तो देख कर हमारा होश उड़ गया. मैंने देखा की कार का खीड़की टूटा हुआ है, और उसमें से सारा कीमती सामान गायब है.
उसमें सिर्फ कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ दिया था. इस मामले के बाद विवेक ने फौरन स्थानीय पुलिस को बताया लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. विवेक बताते हैं कि पुलिस ये कह कर मामले को खतम कर दिया की उस जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है. इस वजह से मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता.
यह चोरी बुधवार को दोपहर में इतालवी शहर में हुई थी. दिव्यंका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपडेट दिया दोस्तों और शुभचिंतकों को उनके मुश्किल समय में साथ देने के लिए धन्यवाद दी हैं.
उन्होंने लिखा की शुक्र है इतना कुछ खोने के बाद भी आप लोगों का आशिर्वाद हमारे साथ बना रहा और बताया की उनकी पैसों की स्थिती कुछ हद तक ठीक हो गई है, क्योंकि यहां एक मित्र ने हमलोगों की मदद की है.
दिव्यंका त्रिपाठी ने आगे लिखती हैं कि आज हमलोग आपातकालीन प्रमाणपत्र के लिए दूसरे शहर जा रहै हैं. बता दें की यह प्रमाणपत्र उस नागरिक को दिया जाता है, जिसके पासपोर्ट चोरी हो गए हों या खो गए हों
उन्होंने बताया की उन्होंने सब कुछ नहीं खोया है, उनकी जो चीजें कार के डिब्बे में रखी हुई थी वह चीज बच गई है, अभी वह फ्लोरेंस के पास एक छोटे से शहर में हैं और दोनों कुछ ही दिनों में घर लौटने वाले हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़