Ayushmann Khurrana Father Died: नहीं रहे आयुष्मान के पिता पंडित पी खुराना; कुछ दिन पहले बेटे ने लिखा था भावुक पोस्ट
Advertisement

Ayushmann Khurrana Father Died: नहीं रहे आयुष्मान के पिता पंडित पी खुराना; कुछ दिन पहले बेटे ने लिखा था भावुक पोस्ट

Ayushmann Khurrana Father Died: आयुष्मान खुराना के पिता का देहांत हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और मोहाली के एक अस्पताल में एडमिट थे.

Ayushmann Khurrana Father Died: नहीं रहे आयुष्मान के पिता पंडित पी खुराना; कुछ दिन पहले बेटे ने लिखा था भावुक पोस्ट

Ayushmann Khurrana Father Died: आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना का आज निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह हार्ट की समस्या से परेशान खे और उनका मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. आपको बता दें आयुष्मान और उनके भाई अपारशक्ति खुराना वहां है. रिपोर्ट्स के अनुसार अपारशक्ति खुराना के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.

स्टेटमेंट में लिखी है ये बात

जारी किए घए स्टेटमेंट में कहा गया है आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता एस्ट्रोलोजर पी खुराना का निधन सुबह 10:30  पर मोहाली में हुआ है. लंबे समय से चली आ रही असाध्य बीमारी के कारण, उनका निधन हुआ है. हम व्यक्तिगत नुकसान के इस समय में आपकी सभी प्रार्थनाओं और समर्थन के ऋणी हैं.

आयुष्मान खुराना ने लिखा था ये भावुक पोस्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें पंडित पी खुराना ए फेमस एस्ट्रोलोजर थे. इसके साथ उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं. आयुष्मान खुराना अपने पिता के काफी करीब थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता के लिए एक नोट भी लिखा था. आयुष्मान लिखता हैं- "हमें यह उनसे मिला है. अनुशासन, संगीत, कविता, फिल्म और कला के लिए प्यार. उन्होंने कानून का अध्ययन किया लेकिन ज्योतिष में हमेशा रुचि रखते थे. वह मेरे नाम पर डबल Ns और Rs के पीछे का कारण हैं. साथ ही उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि हमारे पास अपने भाग्य को खुद बनाने की क्षमता है और हमारे अच्छे कर्म किसी भी भविष्यवक्ता को पछाड़ सकते हैं. मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक. मेरे पिता.."

आपको बता दें आयुष्मान खुरान और उनके भाई अपारशक्ति खुराना इस वक्त बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. दोनों के पास एक्टिंग का बेतरीन टैलेंट है. आयुष्मान एक्टिंग के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर और कवी भी हैं. उनकी कविताएं और गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं.

Trending news