WI vs IND Dream11 Prediction: ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1797910

WI vs IND Dream11 Prediction: ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

WI vs IND Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज पहला ओडीआई खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम (WI vs IND Dream11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं.

WI vs IND Dream11 Prediction: ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

WI vs IND Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और भारज के बीच आज पहला ओडीआई मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. ये मैच वेस्ट इंडीज के Kensington Oval में होने वाला है. भारत इस फॉर्मेट में खेले गए मैचों में लगातार अच्छा करता आया है. पिछले पांच मैचों में इंडिया ने 3 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं बात करें वेस्ट इंडीज तो पिछले पांच मैचों में टीम के हाथ केवल एक मैच लगा है. आज हम आपको वेस्ट इंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 टीम (WI vs IND Dream12 Team) की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

वेस्टइंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (WI vs IND Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- शे होप (Shai Hope), ईशान किशन (Ishan Kushan)
बैटर- शुभमन गिल (Shubhman Gill), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav).
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
बॉलर- मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj). युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), केएल यादव (KL Yadav)
कप्तान- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
उप-कप्तान - विराट कोहली (Virat Kohli)

वेस्ट इंडीज बनाम भारत पिच रिपोर्ट (WI vs IND Pitch Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच Kensington Oval में हो रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बॉलर्स की काफी मदद करती है. खास तौक पर पेसर्स यहां अच्छा परफॉर्म करते हैं. यहां बैटर्स को खेलने के लिए काफी सतर्क रहना होगा. बॉल अच्छा खासा स्विम होती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का चयन कर सकती है. इस पिच पर एवरेज इनिंग स्कोर 205 रन है.

वेस्टइंडीज बनाम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 (WI vs IND ODI Playing 11)

वेस्टइंडीज़ संभावित प्लेइंग 11 (West Indies ODI Playing 11)

कीसी कार्टी, शिम्रोन हेटमायर, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (सी), ए अथानाज़, शैनन गेब्रियल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन.

भारत संभावित प्लेइंग 11 (India Playing 11)

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या पंड्या,शार्दुल ठाकुर,  रवींद्र जडेदा जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर),  मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Trending news