Virat Kohli Out: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली को अंपायर ने LBW आउट करार दे दिया. इस फैसले से कोहली खुश नजर नहीं आए. इसके साथ उनके फैंस भी खासा नाराज हैं.
Trending Photos
Virat Kohli Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसमें विराट कोहली को LBW आउट करार दे दिया गया. लेकिन अब विराट के फैंस को इसमें कंफ्यूजन पैदा हो गया है. कोहली को जब अंपायर ने आउट करार दिया तब कोहली ने DRS लेने का फैसला किया. अंपायर ने टीवी रिप्ले देखने के बाद अपना फैसला सुनाया. लेकिन कोहली इस फैसले से खुश नहीं थे.
गलत आउट हुए कोहली
जो टीवी रिप्ले देख कर आउट दिया गया उससे साफ पता नहीं चल पा रहा है कि गेंद पैड से टकराई या फिर बल्ले से. इस कंफ्यूजन के दरमियान कोहली को आउट करार दे दिया गया. हालांकि हॉक-आई में ऐसा लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप के बाहरी छोर पर है. फिर भी अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया. कोहली अंपायर के फैसले खुश नजर नहीं आए.
Virat Kohli was clearly unhappy watching his wicket's replay in the dressing room. pic.twitter.com/ly4kWbwawY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2023
सोशल मीडिया पर कोहली के साथ फैंस
कोहली जब पवेलियन गए तो वह हैरान थे. पवेलियन पहुंचकर कोहनी ने टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की. यकीनन कोहली अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे साथ ही उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर खुश नहीं थे. वह कोहली के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं.
Virat Kohli looks unhappy on Umpire controversial LBW decision.#NitinMenon #INDvsAUS pic.twitter.com/deQ6nvuzmx
— Drink Cricket (@Abdullah__Neaz) February 18, 2023
विराट नहीं बना पाए रिकॉर्ड
विराट कोहली इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे करने वाले थे. लेकिन वह इस आंकडे़ से चूक गए. वह 44 रन ही बना सके. 25 हजार रन में उनके महज 8 रन बाकी हैं. अगर वह 25 हजार रन बना लेते हैं तो वह भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुल्कर ने 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 34,357 रन बनाए हैं.
Zee Salaam Live TV: