U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से हारी हुई बाजी जीती, रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2101220

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से हारी हुई बाजी जीती, रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया

U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी को जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. गारू टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया.

 

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से हारी हुई बाजी जीती, रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया

AUS vs PAK Full Match Highlights: अंडर-19 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी को जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. कंगारू टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया. इस मैच में मेन इन ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 49.1 ओवर मे पूरा कर लिया. अब ऑस्ट्रेलिया का सामना फाइनल मुकाबले में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम भारत से होगा.   

बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया था. अब दोनों टीमों की भिंड़त खिताबी मुकाबले में 11 फरवरी को होगी. पाकिस्तान द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ऑपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 33 रनों की साझेदारी की. टीम को  सैम कोन्स्टस के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के बॉलरों ने कंगारू के टॉप क्रम के बल्लेबजी को तहस नहस कर दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के गिरफ्त में है. लेकिन दूसरी तरफ से ऑपनर हैरी डिक्सन ने पारी को संभाले रखा. हालांकि वह भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  

डिक्स के आउट होने के बाद ओलिवर पीक ने अहम 49 रनों की पारी खेली . इसके आउट होने के बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया टीम पर पूरी तरह से हावी हो गई थी. लेकिन आठवें विकेट के लिए राफ मैकमिलन ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर पाकिस्तान के हलक से मैच को बाहर निकालने में कामयाब रहे. मैकमिलन ने नाबाद 19 रन बनाए.

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अली रजा ने लिए. जबकि अरफात मिन्हास ने 2 विकेट झटके. वहीं, उबैद शाह और  नावीद खान ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट टॉम स्ट्राकर ने लिए.

 

Trending news