Team India की रिव्यू मीटिंग हुई समाप्त, लिए गए ये बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1510338

Team India की रिव्यू मीटिंग हुई समाप्त, लिए गए ये बड़े फैसले

Team India: भारत और श्रीलंका मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की बीसीसीआई सचिव के साथ मीटिंग होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं इस मीटिंग के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Team India की रिव्यू मीटिंग हुई समाप्त, लिए गए ये बड़े फैसले

Team India: भारत श्रीलंका मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ रविवार (1 जनवरी) को बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की है. ये चार्चा भारतीय टीम की परफॉर्मेंस को लेकर की गई है. इस मीटिंग में बड़े बदलाव किए गए हैं. आने वाले वर्ल्ड कप के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, इसके साथ 20 खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है.

बीसीसीआई बैठक में क्या लिए गए फैसले 

समीक्षा बैठक मुंबई में समाप्त हो गई है. इन्साइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के इस मीटिंग में कई चर्चाएं हुई हैं, बीसीसीआई ने केवल चोट और कार्यभार प्रबंधन के लिए आधिकारिक तौर पर योजनाओं का खुलासा किया है. बीसीसीआई ने अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई ने एनसीए से वर्कलोड मैनेजमेंट पर आईपीएल टीमों के साथ काम करने को कहा है. चोट के कारण टीम इंडिया में वापसी के लिए बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट के अलावा किसी भी खिलाड़ी के लिए डेक्सा टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा, युवा खिलाड़ियों को भारत के चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त मात्रा में घरेलू खेल खेलने की जरूरत होगी

बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है- “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मुंबई में टीम इंडिया (सीनियर मेन) की समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष श्री रोजर बिन्नी, मानद सचिव श्री जय शाह, भारतीय कप्तान श्री रोहित शर्मा, टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच श्री राहुल द्रविड़, क्रिकेट के प्रमुख (एनसीए) श्री वीवीएस लक्ष्मण और वरिष्ठ पुरुष चयन के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया. 

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी बनाएगी सेलेक्शन कमेटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी जल्द ही सेलेक्शन कमेटी का गठन करेगी. इससे पहले शुक्रवार को सीएसी के मेंबर्स ने भी बीसीसीआई सक्रेटरी जयशाह से मुलाकात की थी. अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे ने बीसीसीआई सचिव के साथ कई बैठकें की थीं. इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि नए चयन पैनल को कैसे चुना जाए, जिसके अगले महीने की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

कल से शुरू है भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज

आपको जानकारी के लिए बता दें कल यानी 2 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत हो रही है. इस तीन मैचों की सीरीज के बाद भारत 3 ओडीआई मैच खेलेगी. ये मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब के शाम 7 बजे शुरू होगा.

Trending news