Suryakumar Yadav century: सूर्यकुमार यादव की आज बेहतरीन पारी देखने को मिली. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 360 डिग्री शॉट्स लगाते हुए 111 रन जड़े
Trending Photos
Suryakumar Yadav century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन खेल देखने को मिला. 360 डिग्री मारने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए शतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 111 रन बनाए. आपको बता दें सूर्यकुमार के करियर का ये दूसरा शतक है. जिस तरह आज उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया, वह काबिले तारीफ रहा.
आपको बता दें भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 191 रनों का टारगेट खड़ा किया था. जिसमें 36 रन ईशान किशन के थे, 111 रन अकेले सूर्यकुमार के थे और 13-13 रन हार्दिक पंड्या और श्रेयर अय्यर के थे. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 217 का रहा.
this SKY has no limit!
& guides #TeamIndia to a big total in the 2nd #NZvIND T20I.#NZvINDonPrime : https://t.co/uoQDFzDYe5#CricketOnPrime pic.twitter.com/ibIJVo2uXp
— prime video (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
आखिरी 5 ओवरों में सूर्यकुमार यादव को रोकना काफी मुशकिल हो गया. उन्होने डेथ ओवर्स में हर तरफ छक्के जड़े. 32 गेंदों में अर्ध शतक और 49 गेंदों में शतक लगाया. यानी अर्धशतक के बाद केवल 17 गेंदों में उन्होंने 50 रन बना दिए. इस मैच में सूर्यकुमार की विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सब हैरान थे. उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
T20Is NBatsman Suryakumar Yadav Sky dominance this year #SuryakumarYadav #INDvsNzpic.twitter.com/6bvlR8cNk5
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) November 20, 2022
Se
Follow the match https://t.co/mIKkpD4WmZ #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/XunZedIB9e— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 122 रन बनाए हैं. जिसके बाद 118 रन बनाकर रोहित शर्मा और फिर तीसरे नंबर पर 117 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम है.
आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड की तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच बारिश होने की वजह से रद्द हो गया था. अब जो भी टीम दोनों मैच जीत लेगी वह इस सीरीज़ की विजेता कहलाएगी, अगर 1-1 मैच दोनों टीम जीतती हैं तो सीरीज़ को रद्द माना जाएगा.