Suryakumar Yadav century: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बरपाया कहर, 51 गेंदों में जड़ दिए 111 रन; देखें हाइलाइट
Advertisement

Suryakumar Yadav century: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बरपाया कहर, 51 गेंदों में जड़ दिए 111 रन; देखें हाइलाइट

Suryakumar Yadav century: सूर्यकुमार यादव की आज बेहतरीन पारी देखने को मिली. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 360 डिग्री शॉट्स लगाते हुए 111 रन जड़े

Suryakumar Yadav century: सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बरपाया कहर, 51 गेंदों में जड़ दिए 111 रन; देखें हाइलाइट

Suryakumar Yadav century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन खेल देखने को मिला. 360 डिग्री मारने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए शतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 111 रन बनाए. आपको बता दें सूर्यकुमार के करियर का ये दूसरा शतक है. जिस तरह आज उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया, वह काबिले तारीफ रहा.

सूर्यकुमार ने जड़े 11 चौके और 7 छक्के

आपको बता दें भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 191 रनों का टारगेट खड़ा किया था. जिसमें 36 रन ईशान किशन के थे, 111 रन अकेले सूर्यकुमार के थे और 13-13 रन हार्दिक पंड्या और श्रेयर अय्यर के थे. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 217 का रहा.

आखिरी ओवर में मचाई तबाही

आखिरी 5 ओवरों में सूर्यकुमार यादव को रोकना काफी मुशकिल हो गया. उन्होने डेथ ओवर्स में हर तरफ छक्के जड़े. 32 गेंदों में अर्ध शतक और 49 गेंदों में शतक लगाया. यानी अर्धशतक के बाद केवल 17 गेंदों में उन्होंने 50 रन बना दिए. इस मैच में सूर्यकुमार की विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सब हैरान थे. उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

 

 

भारत के लिए इन खिलाड़ियों का है सबसे ज्यादा स्कोर

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 122 रन बनाए हैं. जिसके बाद 118 रन बनाकर रोहित शर्मा और फिर तीसरे नंबर पर 117 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम है.

टी20 इंटरनेशनल 2022 में सब ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सूर्यकुमार यादव- 30 मैचों में 1151 रन बनाए.
  • मोहम्मद रिज़वान- 25 मैचों में 996 रन बनाए.

आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड की तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच बारिश होने की वजह से रद्द हो गया था. अब जो भी टीम दोनों मैच जीत लेगी वह इस सीरीज़ की विजेता कहलाएगी, अगर 1-1 मैच दोनों टीम जीतती हैं तो सीरीज़ को रद्द माना जाएगा.

Trending news