भारत से वनडे सीरीज जीतते ही श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2374295

भारत से वनडे सीरीज जीतते ही श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी

Cricket News: आईसीसी ने श्रीलंकाई स्पिनर पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के लिए तीन आरोप लगाए हैं. ICC ने ये आरोप इंडिया के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतने के ही कुछ घंटे बाद लगाया है. आईसीसी ने 14 के भीतर जवाब भी मांगा है.   

भारत से वनडे सीरीज जीतते ही श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी

Sri Lanka: भारत ने हाल ही में अपना श्रींलका दौरा खत्म किया है. भारत के लिए यह दौरा अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका से वनडे सीरीज 2-0 से हार गई. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की अगुआई में तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया था.  वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को हराया है. इससे पहले अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर की नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका ने सीरीज पर कब्जा किया था.  इसी बीच, श्रीलंका के लिए एक ऐसी खबर आई है जो श्रीलंका की खुशी में भंग डाल दिया है. दरअसल, श्रीलंका के एक खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. ICC यानी  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जवाब मांगा है.

जयविक्रमा पर इस वजह से लगे तीन आरोप
आईसीसी ने श्रीलंका के  गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा पर ICC भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के लिए तीन आरोप लगाए हैं. जयविक्रमा को आरोपों का जवाब देने के लिए आईसीसी ने 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का वक्त दिया है. आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जयविक्रमा पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी कारण के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इस बात के लिए रिपोर्ट नहीं किया कि उनसे फ्यूचर में इंटरनेशनल मुकाबलों में फिक्सिंग करने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें:- खोटा सिक्का नहीं, बेहद बेशकीमती हैं विनेश; कुछ ऐसा रहा है चैंपियन का करियर

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रवीण जयविक्रमा को लंका प्रीमियर लीग 2021 में मैच फिक्सिंग करने के लिए एक भ्रष्टाचारी की तरफ से किसी दूसरे खिलाड़ी से कॉन्टैक्ट करने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी. इसके अलावा उन्होंने जांच में रुकावट भी डाली. इसलिए आईसीसी ने ये एक्शन लिया है. साथ ही श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी ने सहमति व्यक्त की है कि आईसीसी इंटरनेशनल मैच फीस के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग फीस के संबंध में भी कार्रवाई करेगा.

प्रवीण जयविक्रमा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
प्रवीण जयविक्रमा तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अब तक 5 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 में उसके नाम 2 विकेट है. जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मुकाबला मई 2022 में खेला था, तब से वह इंचरनेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. 

Trending news