Ind vs Pak Dream11 Prediction: आज भारत और पाकिस्तान की टीमें दोबारा भिड़ने वाली हैं. इस मैच में सूर्यकुमार के साथ कई और प्लेयर्स से काफी उम्मीदे हैं. इस बार फिर हार्दिक पंड्या के फिर वही शॉट्स देखने को मिल सकते हैं,
Trending Photos
Ind vs Pak Dream11: आज भारत और पाकिस्तान की टीम दोबारा भिड़ने वाली हैं. इस से पहले दोनों टीमें एशिया कप के दूसरे मैच में भिड़ी थीं. जिसमें भारत ने पाक को 4 विकेट से हराया था. उस मैच में हार्दिक पंड्या ने आखिरी गेंद में छक्का मारकर मैच को अपने नाम कर लिया था. इस मैच में कई खिलाड़ियों से लोगों को उम्मीदें हैं. केएल राहुल हॉन्ग कॉन्ग के खिलफ मैच में थोड़ा चले लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह नसीम की पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
Ind vs Pak Dream11 fantasy team Prediction: यह खिलाड़ी है भरोसेमंद
कीपर – मोहम्मद रिजवान
बैटर्स – सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), विराट कोहली (Virat Kohli), फखर जमान (Fakhar Zaman), बाबर आजम (Babar Azam).
ऑल राउंडर्स – हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) (C), मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), शादाब खान (Shadab Khan).
गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), नसीम शाह (Naseem Shah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh).
कप्तान – हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), मोहम्मद रिजना (Mohammad Rizwan)
वाइस कप्तान- सूर्यकुमार (Surya Kumar), विराट कोहली (Virat Kohli)
केएल राहुल (KL RahuL), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), अवेश खान (Avesh Khan) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), (Virat Kohli), सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), अक्षर पटेल (Akshar Patel), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik).
मोगम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)(wk), बाबर आजम (Babar Azam)©, शादाब शाह (Shadab Khan), आसिफ अली (Asif Ali), मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), हारिस रउफ (Haris Rauf), नसीम शाह (Naseem Shah), फखर जमान (Fakhar Zaman), इफ्तेखार अहमद (Iftikhar Ahmed), खुशदिल शाह (Khushdil Shah).