SL vs AFG Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2100622

SL vs AFG Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

SL vs AFG 1st ODI Dream 11 Prediction: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच ODI सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. ये मैच पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

SL vs AFG Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

SL vs AFG 1st ODI Dream 11 Prediction: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 9 फरवरी से खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली अफगान टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. मेजबान श्रीलंका का नतृत्व विकेट कीपर कुसल मेंडिस कर रहे हैं. जबकि मेजबान टीम में अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेलालागे जैसे कई अहम और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में आज हम आपको श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 प्रीडिक्शन (), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11 बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.  

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( SL vs AFG 1st ODI Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ), कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ).
बल्लेबाज: चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ), हशमतुल्लाह शाहिदी ( Hasmatullah Shahidi ), वनिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ). 
ऑलराउंडर:  मोहम्मद नबी ( Mohammed Nabi ), गुलबदीन नायब ( Gulabdin Naib ), जेनिथ लियानगे ( Janith Liyanage ), अजमतुल्ला उमरजई ( Azmatullah Omarzai ). 
गेंदबाज:  मुजीब उर-रहमान ( Muzeeb Ur-Rahman ), डुनिथ वेलालागे ( Dunith Welalage ).

कप्तान Choice 1: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ) | उप-कप्तान: गुलबदीन नायब ( Gulabdin Naib ).
कप्तान Choice 2: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ) | उप-कप्तान: मोहम्मद नबी ( Mohammed Nabi ).

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट ( Sri Lanka vs Afghanistan Pitch Report )
पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच है.  खासकर यहां पर हिटर्स बल्लेबाज को विकेट से  बहुत सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.  हालांकि, स्पिनर्स को यहां पर पिच से काफी सपोर्ट मिलने की संभावना है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.  

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka vs Afghanistan Probable Playing 11 ) 

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka Probable Playing 11 ) 
कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मधुशन.

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Afghanistan Probable Playing 11 ) 
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, नवीद जादरान.

Trending news