Ind vs NZ ODI: 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कापी बेहतरीन अंदाज में दिख रहे हैं.
Trending Photos
Ind vs NZ ODI: श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज को टीम इंडिया ने जीत लिया है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से हो रही है. टीम पूरी तरह से तैयार है. केएल राहुल ये सीरीज नहीं खेल पाएंगे वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रजत पाटिदार को जगह दी गई है. मैच से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय कप्तान काफी घातक अंदाज में दिखाए दे रहे हैं. ये वीडियो नेट प्रैक्टिस के दौरान का है जिसमें रोहित शर्मा गेंद को डिफेंस करते नजर आ रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पहले रोहित शर्मा का ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. पहला मैच 18 जनवरी को होगा वहीं दूसरा मैच 21 जनवरी को होना है और फिर तीसरा मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है. इस बार स्क्वाड में केएस भरत और रजत पाटिदार शामिल हुए हैं. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं वाइस कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. स्क्वाड में दो विकेट कीपर्स के ऑप्श हैं- ईशान किशन और केएस भारत.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, रोहित शर्मा का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. वहीं बात करें बॉलिंग डिपार्टमेंट की तो मोहम्मद सिराज, शमी और उमरान मलिक बेहतरीन साबित हुए थे. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.