Rinku Singh 5 Sixes: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में 5 छक्के लगातार लगाकर मैच जीत लिया. इस खबर में हम आपको आईपीएल में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज और एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज की लिस्ट बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Rinku Singh 5 Sixes Video: आईपीएल 2023 का 14वां मैच कोलकाता और गुजरात (KKR Vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें कोलकाता ने पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से शिकस्त दे दी. गुजरात टाइटंस का 2023 का यह तीसरा मैच था. जिसमें रिंकू सिंह ने गुजरात की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए.
गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और कोलकाता को 205 रनों का टार्गेट दिया था. गुजरात की तरफ से साइं सुदर्शन (38 गेंदों में 53 रन) और विजय शंकर (24 गेंदों में 63 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलीं. बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर (40 गेंदों में 83 रन) ने भी तूफानी पारी खेली लेकिन आखिर में कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच अपनी टीम गुजरात का पाले में डाल दिया खुद का कुछ और ही मंजूर था.
1st six
Commentator:
It's not gonna be in a winning cause, I am sure.5th six
Commentator:
I have never seen anything like this.5 sixes in Row.
Take a Bow, Lord Rinku Singh#GTvKKR#KolkataKnightRiders pic.twitter.com/SkzXR4R3TY— Praveen Singh (@Praveen93718143) April 9, 2023
आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी और सामना कर रहे थे उमेश यादव. उमेश यादव ने ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को सिंगल दे दिया. इसके बाद रिंकू सिंह नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक 5 छक्के जड़कर वहां मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया. गुजरात टाइटंस के खेमे में मायूसी पसर गई, क्योंकि मैच लगभग उनकी पकड़ में था. वहीं कोलकाता के फैंस में जबरदस्त खुशी देखने को मिली.
क्रिस गेल (RCB) vs राहुल शर्मा (PWI), बेंगलुरु (2012)
राहुल तेवतिया (RR) vs शेल्डन कॉट्रेल (PBKS), शारजाह (2020)
रविंद्र जडेजा (CSK) vs हर्षल पटेल (RCB), मुंबई (2021)
मार्कस स्टोयनिस और जेसन होल्डर (LSG) vs शिवम मावी (KKR), पुणे (2022)
रिंकू सिंह (KKR) vs यश दयाल (GT), अहमदाबाद (2023)
0/70 - बसिल थंपी (SRH) vs RCB, बेंगलुरु, (2018)
0/69 - यश दयाल (GT) vs KKR, अहमदाबाद, (2023)
0/66 - ईशांत शर्मा (SRH) vs CSK, हैदराबाद, (2013)
0/66 - मुजरीबुर्रहमान (KXIP) vs SRH, हैदराबाद, (2019)
0/65 - उमेश यादव (DC) vs RCB, दिल्ली, (2013)
ZEE SALAAM LIVE TV