RCB vs LSG Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और कंपैरिजन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1646158

RCB vs LSG Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और कंपैरिजन

RCB vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल का 15वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

RCB vs LSG Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और कंपैरिजन

RCB vs LSG Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर किंग्स बीच आज आईपीएल का 15वां मुकाबला होना है. दोनों टीमें इस सीजन में ठीक ठाक परफॉर्म करती आ रही हैं. आरसीबी ने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से टीम ने एक जीता है. वहीं बात करें एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स की तो टीम तीन मैच खेल चुकी है जिसमे से 2 मैचों में जीत मिली है और एक में हार. आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ मैच खेला जिसमें उसे 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज हम आपको आरसीबी बनाम एलएसजी ड्रीम11 टीम (RCB vs LSG Dream11 Team) की जानकारी देने वाले हैं. इसके साथ हम आपको पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.

आरसीबी बनाम एलएसजी ड्रीम11 प्रिडिक्शन (RCB vs LSG Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), क्विन डी कॉक (Q De Kock)
बैटर- केएल राहुल (KL Rahul), डु प्लेसिस (F Du Plesis), विराट कोहली (Virat Kohli)
ऑलराउंडर- कायले मैयर्स (Kayle Mayers), मिशेल ब्रेसवेल (Mitchael Bracewell), ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell)
बॉलर- मार्क वुड (Mark Wood), रवी बिश्नोई (Ravi Bishnoi), मोहम्मद सिराज (Moahammed Siraj)
कप्तान- केएल राहुल (KL Rahul)
उप कप्तान- कायले मेयर्स (Kayle Mayers)

आरसीबी बनाम एलएसजी पिच रिपोर्ट (RCB vs LSG Pitch Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. यहां की पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है. ऐसे में एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैच में हाई स्कोर देखने को मिल सकता है. पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 183 जा सकता है.

आरसीबी बनाम एलएसजी कंपेरिजन (RCB vs LSG Comparison)

आंकड़ों को देखें तो इस सीजन में दोनों टीमें लगभग एक जैसा परफॉर्म करती आ रही है. लेकिन पिछले आंकड़ों की बात करें तो टीम ने कुल दो मैच खेले हैं और दोनों ही आरसीबी ने जीते हैं.

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर प्लेइंग 11 (RCB Playing 11)

एफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, एमके लोमरोर, जीजे मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, डीजे विली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, एचवी पटेल, केवी शर्मा.

एलएसजी प्लेइंग 11 (LSG Playing 11)

केएल राहुल (सी), वाईएस ठाकुर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, केएच पंड्या, निकोलस पूरन, क्यू डी कॉक (डब्ल्यूके), मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, ए मिश्रा

Trending news