Pakistan world cup squad 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. वहीं पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान बाबर आजम ने चौंकान वाला फैसला लिया है.
Trending Photos
Pakistan World Cup Team: पाकिस्तान ने ICC वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसकी घोषणा चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने किया. टीम में चोटिल नसीम शाह की जगह हसन अली को शामिल किया गया है. वहीं चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर उसामा मीर पर भरोसा जताया है.
विश्व कप में पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाजी की भार शाहीन शाह अफरीदी ( Shaheen Shah Afridi ), हारिस रऊफ ( Haris rauf ) और मोहम्मद वसीम ( Wasee जूनियर संभलाते हुए नज़र आएंगे. जबकि मोहम्मद हारिस को रिजर्व विकल्प के रूप में टीम शामिल किया है. स्पिन गेंदबाजी में ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ( Mohammad Nawaz ) और शादाब खान ( Shadab Khan ) ने अपनी जगह बरकरार रखा है, लेकिन फहीम अशरफ ( Faheem Ashraf ) को बाहर कर दिया गया है.
Pakistan unveil squad for the World Cup
https://t.co/hanhk17ACZ#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/HY9cWDGnQn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2023
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की तैयारी हाल के हफ्तों में चुनौतीपूर्ण रही है क्यों कि पाकिस्तान एशिया कप में भारत और श्रीलंका से अहम मुकाबले में हार गया था, जिसके कारण उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा था.
दवाई गया तेल लेने! खून में बढ़ी टॉक्सिन को मल- मूत्र के जरिये बहाकर साफ कर देते हैं ये 7 फल
पाकिस्तान की विश्व कप में अपना पहला मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के साथ शुरू करेगी. हालांकि, मेन इन ग्रीन 6 अक्टूबर को अपना पहला आधिकारिक मैच खेलेगा. ये मुकाबला हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ होगा. जबकि भारत के खिलाफ उनका हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), एम वसीम जूनियर, सऊद शकील, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर.
रिजर्व प्लेयर: मोहम्मद हारिस, ज़मान खान, अबरार अहमद.