Pakistan Cricketer Retirement: नाहिदा खान ने 7 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ बोगरा, बांग्लादेश में अपना एकदिवसीय मैच खेलने के 14 साल बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने समर्थन के लिए सबका धन्यवाद किया.
Trending Photos
Nahida Khan Retirement: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सीनियर बल्लेबाज नाहिदा खान ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने देश के लिए 14 साल की पारी खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2009 में पदार्पण करने वाली 35 साल की नाहिदा खान ने तीन क्रिकेट विश्व कप (2013, 2017 और 2022) और चार टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2016 और 2018) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.
भावुक हुईं नाहिदा खान
अपने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद नाहिदा ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया. नाहिदा ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, "मैं अपने पूरे करियर में मिले सपोर्ट के लिए आभारी हूं. मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, कोचों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी गाइडनेस के लिए और मेरी सलाहियतों पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. साथ ही नाहिदा खान ने कहा कि "मैं उन इमोशनल फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने पाकिस्तान और दुनिया भर में मेरी पूरे सफर में मेरा साथ दिया और मुझ पर भरोसा जाहिर किया".
नाहिदा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: तानिया मल्लिक
नाहिदा खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ अर्धशतकों समेत 2000 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 2018 में कुआलालंपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रनों की पारी भी शामिल है. उन्होंने उसी साल दांबुला में श्रीलंका पर जीत में वनडे पारी में सबसे अधिक चार कैच लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट की चीफ तानिया मल्लिक ने कहा, "पाकिस्तान में वुमन क्रिकेट में नाहिदा खान के योगदान को हमेशा सम्मान की नजर से देखा जाएगा. उनके समर्पण, सलाहियत और अटूट संकल्प ने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जो क्रिकेटरों की नस्लों को अपने सपनों का पालन करने और महानता का पीछा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी".
Watch Live TV