NED vs AFG Dream 11 Prediction: इन खिलड़ियों को ड्रीम 11 टीम करें शामिल, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1941494

NED vs AFG Dream 11 Prediction: इन खिलड़ियों को ड्रीम 11 टीम करें शामिल, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

NED vs AFG Dream 11 Prediction: नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में  होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम 11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

 

NED vs AFG Dream 11 Prediction: इन खिलड़ियों को ड्रीम 11 टीम करें शामिल, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

NED vs AFG Dream 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दोनों ने टूर्नामेंट में बड़ा उल टफेर किया है. अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को और पाकिस्तान को हराया है तो वहीं डच टीम ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली अफगान टीम ने 6 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि स्कोर्ट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली नीदरलैंड की टीम ने भी 6 मैचों में 2 पर जीत हासिल की है. ऐसे में हम आपको नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 टीम ( NED vs AFG Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( NED vs AFG Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज ( Rahmanullah Gurbaz ), स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards).
बल्लेबाज: वेस्ली बेरेसी (  Wesley Barresi ), रहमत शाह ( Rahmat Shah ), इब्राहिम जादरान ( Ibrahim Zadran ).
ऑलराउंडर: कॉलिन एकरमैन ( Colin Ackermann ), अज़मतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ), लोगान वैन बीक ( Logan Van Beek ), बास डी लीडे ( Bas De leede )
गेंदबाज: राशिद खान ( Rashid Khan ), फजल हक फारुकी ( Fazalhaq Farooqi ).

Choice 1: कप्तान: लोगान वैन बीक ( Logan Van Beek ), उप-कप्तान:  रहमत शाह ( Rahmat Shah ).
Choice 2: कप्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज ( Rahmanullah Gurbaz ),  उप-कप्तान: इब्राहिम जादरान ( Ibrahim Zadran ). 

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान पिच रिपोर्ट ( Netherlands vs Afghanistan Pitch Report )

एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की पिच बहुत धीमी है. यहां की विकेट पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा टर्न मिलता है. हालांकि मैच के शुरुआती वक्त में तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलने की उम्मीद है. इस मैदान हाई स्कोरिंग मैच नहीं होता है.  काीश बा यह है कि इस मुकाबले में दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पीनर और धीमे तेज गेंदबाज है. ऐसे में ये मैच बहुत रोमांचक होने वाला है. जबकि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
   
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Netherlands vs Afghanistan Probable Playing 11 )  

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग 11( Netherlands Probable Playing 11 ) 
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Afghanistan Probable Playing 11 ) 
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

 

Trending news