MS Dhoni vs Hardik Pandya: चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के बीच आज आईपीएल का पहला मुकाबला होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के स्टैट्स बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
Trending Photos
MS Dhoni vs Hardik Pandya: आज आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होना है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में हैं वहीं गुजरात टाइटन्स को हार्दिक पंड्या लीड कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको दोनों के आंकड़े बताने वाले हैं. पिछले 5 सीजन्स में दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है. तो चलिए जानते हैं.
हार्दिक पंड्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके पास बॉलिंग करने के साथ-साथ बेहतरीन बैटिंग करने की भी काबिलियत है. पिछले पांचम सीजन्स में उनका हाइयेस्ट स्कोर 91 रहा है, जो उन्होंने 2019 में लगाया था.हार्दिक के पास विस्फोटक बल्लेबाजी करने की काबिलयक है. वहीं बात करें एमएस धोनी के हाइयेस्ट स्कोर की तो वह 84 रन हैं जो उन्होंने 2019 में बनाए थे.
महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले आईपीएल के सीजन यानी आईपीएल 2023 में 13 इनिंग्स में 232 रन बनाए थे. इससे पहले 2021 का सेशन धोनी के लिए काफी मुश्किल साबित हुए था. उस दौरान 11 इनिंग्स खेल कर उन्होंने कुल 114 रन बी ही बनाए थे. वहीं बात करें हार्दिक पंड्या की तो पिछले सेशन में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रह था. उन्होंने 15 इनिंग्स में 487 रन स्कोर किए थे. वहीं 2021 में हार्दिक भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 इनिंग्स में केवल 127 रन बनाए.
आपको जानकारी के लिए बतादें पिछले साल की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या 15 करोड़ रुपयों के बिके हैं वहीं बात करें एमएस धोनी की तो वह 12 करोड़ रुपयों में बिके हैं.
बता दें सीएसके और गुजरात जायंट्स के बीच दो मैच खेले गए हैं और दोनों में ही धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले 2 मैचों में से एक में 7 रन और दूसरे में वह शून्य पर आउट हुए हैं. अब इस आईपीएल में देखना होगा कि दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ए मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, आर तेवतिया, एमएस वेड, राशिद खान, हार्दिक पांड्या (सी), शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, एम शमी, यश दयाल
डेवन कॉनवे, एटी रायडू, आरडी गायकवाड़, आरए जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, एमएस धोनी (सी), डीएल चाहर, सिमरजीत सिंह, एमएम अली, बेन स्टोक्स, एस दुबे.