शमी ने क्यों कहा- "सुबह उठकर संन्यास के लिए कर दूंगा ट्वीट"; जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2099258

शमी ने क्यों कहा- "सुबह उठकर संन्यास के लिए कर दूंगा ट्वीट"; जानें पूरा मामला

Mohammed Shami on Retirement: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने पर चोट लगी है, जिससे जो जुझ रहे हैं. इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

शमी ने क्यों कहा- "सुबह उठकर संन्यास के लिए कर दूंगा ट्वीट"; जानें पूरा मामला

Mohammed Shami on Retirement: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टखने पर चोट लगी है, जिससे वो जुझ रहे हैं. इस वजह से वह इग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, लेकिन इस बीच स्टार क्रिकेटर ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

शमी ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, "जिस भी दिन मुझे लगेगा कि क्रिकेट से बोर हो गया हूं. उसी समय सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा. भारतीय स्टार गेंदबाज शमी ने बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. जिसके बाद हर तरफ शमी-शमी की गुंज थी. हालांकि, इसके बाद शमी के टखने में चोट लगने खबर सामने आई. ये चोट कैसे लगी, कहां लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल चोट की वजह से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

इस बीच शमी ने अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'मैं जिस दिन क्रिकेट से बोर हो जाउंगा, उसी वक्त क्रिकेट को छोड़ दूंगा. मुझे किसी चीज का लोड लेने की जरूरत नहीं है और न ही मुझे कोई समझाने वाला है. न ही मेरे फैमिली में कोई मुझे कुछ कहता है. जिस दिन मुझे सुबह उठकर ये लगा कि अरे यार ग्राउंड जाना है. उसी दिन उसी वक्त मैं खुद ट्वीट कर दूंगा कि क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं."

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा?
इसके साथ ही शमी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "विराट कोहली बड़े प्यार-प्यार से शॉट्स खेलता है, लेकिन रोहित, जितनी देर तक खेलता है, न बहुत ही गंदा और दूर-दूर मारता है" उन्होंने कहा, "कोहली से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा का हैं. कैप्टन के तौर पर मुझे महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा खास लगते हैं, क्योंकि उन्होंने तीन-तीन ट्रॉफी जिताई हैं. महेंद्र सिंह धोनी जैसा अब तक शायद कोई अचीव नहीं कर सका है."

Trending news