MI-W के इन दो खिलाड़ियों को बनाएं ड्रीम11 टीम में कप्तान; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2131090

MI-W के इन दो खिलाड़ियों को बनाएं ड्रीम11 टीम में कप्तान; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11

MI-W vs UP-W 6Th Match Dream11 Prediction: WPL-2024 का 6ठा मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेंस और यूपी वारियर्स विमेंस के बीच 27 फरवरी को जाएगा. यह मैच  एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

MI-W के इन दो खिलाड़ियों को बनाएं ड्रीम11 टीम में कप्तान; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11

MI-W vs UP-W 6Th Match Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर-6 पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा. एमआई-डब्ल्यू का का ये तीसरा मैच होगा. हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंटे के इस सीजन में शानजदार शुरुआत की है. जबकि दूसरी तरफ, UP-W की शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार हुई है.

हरमनप्रीत कौर WPL 2024 में बोहतरीन फॉर्म में हैं, क्योंकि कप्तान ने पिछले दोनों मैचों में टीम की जीत अहम भूमिका निभाई है. जबकि, यूपी-डब्ल्यू की कप्तान एलिसा हीली कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी संघर्ष करती हुई दिखी है. इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में यूपी-डब्ल्यू किस तरह से वापसी करती है. ऐसे में हम आपको मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 टीम ( MI-W vs UP-W 6Th Match Dream11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइं इलेवन बताने वाले हैं.
 
मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( MI-W vs UP-W 6Th Match Dream11 Prediction )

विकेटकीपर: यस्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia ). 
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ), ग्रेस हैरिस ( Grass Harris ), सजीवन सजना ( Sajeevan Sajana ).
ऑल-राउंडर्स:, नेट साइवर ब्रंट (  Natalie Sciver-Brunt ), अमेलिया केर ( Amelia Kerr ) , दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma ), ताहलिया मैकग्राथ ( Tahlia McGrath ).
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन ( Sophie Ecclestone ), शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail ) , राजेश्वरी गायकवाड ( Rajeshwari Gaikwad ).

कप्तान: First-Choice: हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) | उप-कप्तान: सजीवन सजना ( Sajeevan Sajana ).
कप्तान: Second-Choice: यस्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia | उप-कप्तान: ताहलिया मैकग्राथ ( Tahlia McGrath ).

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस पिच रिपोर्ट ( MUM-W vs UPW-W 6TH Match Pitch Report )

बेंगलुरु में ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजों करने वाली टीम को काफी चुनौतियों का समना करना पड़ रहा है. इसलिए यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. इस ग्राउंड पर खेले गए पिछले  पांच मुकाबलों की बात करें तो, यहां पर दोनों पारियों में बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिली है. हालांकि, दूसरी पारी के मुताबिक पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा एजडवाटेज है.  

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( MI-W vs UP-W 6TH Match Probable Playing 11 )

मुंबई इंडियंस विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Womens Probable Playing 11 )
हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली सीवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, एसबी कीर्तन, साइका इशाक.

यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( UP Warriorz Probable Playing 11 )
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना.

 

Trending news