KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: IPL 2024 का 42वां मैच KKR और PBKS के बीच में कोलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कलकत्ता नाइट राइडर्स 7 मुकाबलों में 5 जीतकर 10 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है.
Trending Photos
KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: IPL 2024 का 42वां मैच KKR और PBKS के बीच में कोलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कलकत्ता नाइट राइडर्स 7 मुकाबलों में 5 जीतकर 10 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स 8 मैचों में दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है. KKR ने पिछले मैच में RCB के खिलाफ 1 रन से जीत हासिल की थी. RCB के खिलाफ KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 222 रन बनाएं थे. इसके जवाब में RCB लक्ष्य का पीछा करते हुए 221 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
वहीं, दूसरी तरफ PBKS पिछले मुकाबले GT के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन पर पूरी टीम आउट हो गई है. जिसके जवाब में गुजरात ने 5 गेंदें बाकी रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था.
विकेट-कीपर: जितेश शर्मा, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज: शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, सुनील नारायण.
गेंदबाज: पैट कमिंस ( Pat Cummins ), भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ).
कप्तान: Choice 1: आंद्रे रसेल | उपकप्तान: शशांक सिंह
कप्तान: Choice 2: रिंकू सिंह | उपकप्तान: वरूण चक्रवर्ती
कलकत्ता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट
कलकत्ता के ईडन गार्डन्स की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही बेहद मुफीद है. इस पिच पर जो टीम टॉस जीतती है, वो पहले गेंदाबाजी करना पसंद करती है. यहां तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों को मदद मिलेगी. इस पिच पर 200 रन बन सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह