IPL 2024 Schedule: IPL 2024 का शेड्यूल का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 15 दिनों की सूची की जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2123377

IPL 2024 Schedule: IPL 2024 का शेड्यूल का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 15 दिनों की सूची की जारी

 IPL 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. BCCI ने आज आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों की सूची जारी की.

IPL 2024 Schedule: IPL 2024 का शेड्यूल का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 15 दिनों की सूची की जारी

IPL 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. BCCI ने आज आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों की सूची जारी की. इस सीजन का पहला मैच महेद्र सिहं धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के बाद सभी मैच दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. इन 15 दिनों की शेड्यूल के दौरान कुल 4 डबल हेडर मुकाबले होंगे.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के बाद सभी मैच दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. इन 15 दिनों की शेड्यूल के दौरान कुल 2 डबल हेडर मुकाबले होंगे. बता दें कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की पोलिंग की तारीखों की घोषणा के बाद ही जारी की जाएगी.

7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों का पूरा शेड्यूल 

CSK vs RCB, 22 मार्च शुक्रवार, 6:30, चेन्नई
PKS vs DC, 23 मार्च, शनिवार, 2:30, मोहाली
KKR vs SRH, 23 मार्च, शनिवार, 6:30, कोलकाता
RR vs LASG, 24 मार्च, रविवार, 2:30, जयपुर
GT vs MI, 24 मार्च, रविवार, 6:30, अहमदाबाद
RCB vs PKS, 25 मार्च, सोमवार, 6:30, बेंगलुरु
CSK vs GT, 26 मार्च, मंगलवार, 6:30, चेन्नई
SRH vs MI, 27 MAR, बुधवार, 6:30, हैदराबाद
RR vs DC, 28 मार्च, गुरुवार, 6:30, जयपुर
RCB vs KKR, 29 मार्च, शुक्र, 6:30, बेंगलुरु
LSG vs PKS, 30 मार्च, शनिवार, 6:30, लखनऊ
GT vs SRH, 31 मार्च, रविवार, 2:30, अहमदाबाद
DC vs CSK, 31 मार्च, रविवार, 6:30, विजाग
MI vs RR, 1 अप्रैल, सोमवार, 6:30, मुंबई
RCB vs LSG, 2 अप्रैल, मंगलवार, 6:30, बेंगलुरु
DC vs KKR, 3 अप्रैल, बुधवार, 6:30, विजाग
GT vs PKS, 4 अप्रैल, गुरुवार, 6:30, अहमदाबाद
SRH vs CSK, 5 अप्रैल, शुक्रवार, 6:30, हैदराबाद
RR vs RCB, 6 अप्रैल, शनिवार, 6:30, जयपुर
MI vs DC, 7 अप्रैल, रविवार, 2:30, मुंबई
LSG vs GT, 7 अप्रैल, रविवार, 6:30, लखनऊ.

 

Trending news