IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों के नाम रही. कंगारूओं गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया 180 रनों पर ढेर हो गई. मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी के आगे कोई भारतीय बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए.
Trending Photos
IND VS AUS: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों के नाम रही. कंगारूओं गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया 180 रनों पर ढेर हो गई. मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी के आगे कोई भारतीय बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए. ना ही ओपनर बल्लेबाज जायसवाल, ना ही टीम के स्टार खिलाड़ी कोहली और ना ही कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला. यहां तक कि पर्थ टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल और मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी टीम इंडिया की पारी को नहीं संभाल पाए.
हालांकि, टीम इंडिया की पारी को निचले क्रम के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने संभाला और उन्होंने 54 गेंदों में 42 रनों उपयोगी की पारी खेली. इसके अलावा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया.
टीम इंडिया को सबसे ज्यादा चोट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहुंचाई. स्टार्क ने भारत के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, कप्तान पैट कमिंस और बोलैंड को 2-2 सफलताएं मिली.
पिंक बॉल में के सामने फिर फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज
एडिलेड के ओवल मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस की बाजी जीतकर पहले बैटिंग चुनी, जो गलत साबित हुई. पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल एडिलेड में पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. वो मिचेल स्टार्क की स्विंग के सामने चारो खाने चित्त हो गए. इलके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने जरूर टीम कुछ देर के जरूर संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी की. लेकिन, केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक लगातार कई विकेट गंवाए.
विराट कोहली ने एक बार फिर अपने खराब शॉट से सबको चौंका दिया.कोहली गलत शॉट चयन कर 7 रन पर आउट हो गए. कोहली को मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. इसके बाद शुभमन गिल 31 और कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं भारत की आखिरी उम्मीद ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने 21 रन पर आउट कर दिया. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने महज 109 रनों पर अपने त्के 6 विकेट गंवा दिए. कुल मिलाकर टीम इंडिया के बल्लेबाज पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने फ्लॉप साबित हुए.
हालांकि, एक तरफ जहां टॉप ऑर्डर के सभी भारतीय बल्लेबाज फेल हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने टीम को संभाला ही नहीं बल्कि सम्मानित सोक्र तक भी पहुंचाने भी अहम भूमिका निभाई.
नीतीश बचाई टीम इंडिया की लाज
हालांकि, एक तरफ जहां टॉप ऑर्डर के सभी भारतीय बल्लेबाज फेल हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने टीम को संभाला ही नहीं बल्कि सम्मानित सोक्र तक भी पहुंचाने भी अहम भूमिका निभाई. नीतीश रेड्डी ने 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. रेड्डी की इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया 180 रनों तक पहुंच पाई.
पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी के हीरो मिचेल स्टार्क 14.1 ओवर के स्पैल में महज 48 रन खर्च कर और 6 विकेट चटकाए, जो भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इसी के साथ स्टार्क के नाम पिंक बॉल टेस्टसबसे ज्यादा 72 विकेट हे चुके हैं. इसलिए स्टार्क को डे नाइट टेस्ट का सबसे बड़ा शिकारी कहा जाता है.
अब देखना यह दिसचस्प होगा कि टीम इंडिया के गेंदबाज इसी पिच पर कैसी गेंदबाजी करते हैं. खबर लिखे जाने तक बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया था. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया. फिलहाल ऑस्ट्रलिया 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन और ननाथन मैकस्वीनी बल्लेबाजी कर रहे हैं.