IND vs ZIM Dream11 Prediction: पहले टी20I में ऐसे बनाएं ड्रीम टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2322936

IND vs ZIM Dream11 Prediction: पहले टी20I में ऐसे बनाएं ड्रीम टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM Dream11 Prediction 1st T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 6 जुलाई को शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.  

 

IND vs ZIM Dream11 Prediction: पहले टी20I में ऐसे बनाएं ड्रीम टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM Dream11 Prediction 1st T20I: टी20 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम  जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ICC रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक पर है, जबकि मेजबान जिम्बाब्वे T20I रैंकिंग में 12वें स्थान पर है.

इस सीरीज में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. भारत ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज खेली थी और 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर स्वदेश लौटी थी. ऐसे में इस मौके पर हम आपको भारत बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम ( IND vs ZIM Dream 11 Predictioan ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

भारत बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( IND vs ZIM Dream 11 Predictioan )
विकेटकीपर: 
जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma ).
बल्लेबाज: शुभमन गिल ( Shubhman Gill ), ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ).
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ), वाशिंगटन सुंदर ( Washington Sunder ), रियान पराग ( Riyan Parag ),  सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ).
गेंदबाज: आवेश खान ( Aavesh Khan ), रवि बिश्नोई ( Ravi Bishnoi ), हर्षित राणा ( Harshit Rana ).

कप्तान: Choice 1: ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad )  |  उप-कप्तान: सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ).
कप्तान: Choice 2: अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma )  |  उप-कप्तान: शुभमन गिल ( Shubhman Gill ).

भारत बनाम जिम्बाब्वे पिच रिपोर्ट ( IND vs ZIM Pitch Report )
हरारे स्पोर्ट्स क्लब,जिम्बाब्वे ने अब तक 41 T20I मैचों की मेजबानी की है, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि, इसके बावजूद भी टॉस जीतने वाले कप्तान ने 23 मैचों में टॉस जीतर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  टॉस जीतने पर मैच जीतने की संभावना 53.7 फीसदी है. वहीं, इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी का औसत स्कोर 139 रन है. 

अगर हरारे की विकेट की बात करते हैं यहां की सतह परंपरागत रूप से तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहा है.यही कारण है कि यहां पर तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन औसत के साथ लगभग 63 फिसदी विकेट चटकाए हैं. हालाँकि, स्पिनरों को भी इस आयोजन स्थल पर विकेट मिली हैय.यहां पर स्पिनरों का औसत 25.6 और इकोनॉमी रेट 7.1 है.

भारत बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( IND vs ZIM probable Playing 11 )

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Probable Playing 11 )
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
सिकंदर रज़ा (कप्तान), बेनेट ब्रायन, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा, ल्यूक जोंगवे, कैया इनोसेंट, माधेवेर वेस्ली, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, नगारवा रिचर्ड।

 

Trending news