Ind vs SL 3rd Match Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच आज बेहतरीन मैत देखने को मिला. इस मैच को भारत ने 91 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है. वहीं ये सीरीज भी टीम इंडिया ने अपनी झोली में डाल ली है.
Trending Photos
Ind vs SL 3rd Match Highlights: आज भारत और श्रीलंका के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला. इस मैच को टीम इंडिया ने 91 रनों से जीत लिया है. भारत ने श्रीलंका को 229 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन टीम 137 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने राजकोट में हो रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल्ल आए. लेकिन पहले ओवर की ईशान किशन 1 रन बनाकर आउट हो गए. पांच ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 39-1 रहा. पिच पर शुभमन गिल्ल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी बनी रही.
भारत को दूसरा झटका 6 ओवर में लगा. तेदी से रन बना रहे राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. अपने इस बैटिंग में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए आए और उन्होंने तेजी से रन बनने में मदद की. 10 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर 92-2 था.
11 ओवर से सूर्यकुमार ने पेस पकड़ी और लगातार चौके-छक्के जड़ते रहे. उन्होंने 26 गेंदों में 51 रन जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. शुभमन गिल्ल 15वें ओवर में 36 गेंदों पर पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. 15वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 164-3 रहा.
#SuryakumarYadav@surya_14kumar yem shot anna pic.twitter.com/K8ybmAVv2K
— Sai Kiran (@DeviPhani) January 7, 2023
शुभमन गिल्ल के बाद हार्दिक पंड्या बैटिंग करने के लिए आए और 4 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद दीपक हुड्डा आए और 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद अक्षर पटेल आए और आते ही चौका जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 18वें ओवर की समाप्ति पर अपना शतक पूरा किया उन्होंने 45 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. 20 ओवर की समाप्ति भारत का स्कोर 228 रन. सूर्यकुमार यादव 51 पर 112 नाबाद और अक्षर पटेल 9 गेंदों पर 21 नाबाद. श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों की जरूरत थी.
श्रीलंका की ओर से ओपनिंग जोड़ी पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की आई. पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने डाला और इसमें उन्होंने 6 रन दिए. भारत को पहली सफलता 5 ओवर की 5वीं गेंद पर मिली कुसल मेंडिस 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया. 5 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 44-1. इसके तुरंत अगले ओवर में भारत को दूसरी कामयाबी मिली. अर्शदीप ने निसांका का विकेट ले लिया वह 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद बैटिंग करने आए अविश्का का विकेट हार्दिक ने ले लिया. भारत को लगातार 2 ओवरों में दो कामयाबी मिली. इसके बाद 10वें ओवप में भारत को एक और सफलता मिली. चहल ने असालांका का विकेट लिया वह 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 91-4. 15 ओवर की समाप्ति तक श्रीलंका के सात विकेट्स जा चुके थे. टीम ने दजिस तरह शुरूआत की उस तरह आखिर तकर परफॉर्म नहीं कर पाई और 137 पर ऑल आउट हो गई.
हार्दिक पंड्या- 2 विकेट- 4 ओवर- 30 रन
अर्शदीप सिंह- 3 विकेट- 2.4 ओवर- 20 रन
शिवम मावी- 0 विकेट- 1 ओव- 6 रन
अक्षर पटेल- 1 विकेट- 3 ओवर- 19 रन
उमरान मलिक- 2 विकेट - 3 ओवर- 30 रन
यजवेंद्र चहल- 2 विकेट- 3 ओवर- 30 रन