IND vs PAK 2022 Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
Advertisement

IND vs PAK 2022 Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?

IND vs PAK 2022: एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. जाहिर सी बात है आप भी इस मैच का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप ये मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके मुफीद है.

IND vs PAK 2022 Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?

Asia Cup 2022: पिछले रोज़ यानी 27 अगस्त से एशिया कप सीजन का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट में आज यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मैच का दोनों देशों के फैंस को काफी शिद्दत से इंतजार है. भारतीय वक्त के मुताबिक, ये मैच 7.30 बजे खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये रोमांचक मैच कब और कहां देख सकते हैं.

यूएई के इस स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में हो रहा है.

कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

अगर आप भारत-पाकिस्तान के बीच मैच टीवी में देखन चाहते हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं. एशिया कप प्रसारण इस बार स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है,  ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग होटस्टार पर होगी. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान से मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए zeesalaam.in का रुख करें. यहां आपको पल-पल की खबरें मिलेंगी.

एशिया कप में क्या हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें कुल 13 आपस में भिड़ चुके हैं. इनमें 7 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान जीता है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: भारत के सामने हैं 4 बड़ी चुनौतियां, इनसे निपटी तो होगी जीत

एशिया कप के लिए दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी मैदान में हैं

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news