Ind vs NZ ODI Highlights: भारत ने सीरीज का पहला मैच किया अपने नाम; जानें मैच हाईलाइट्स
Advertisement

Ind vs NZ ODI Highlights: भारत ने सीरीज का पहला मैच किया अपने नाम; जानें मैच हाईलाइट्स

Ind vs NZ ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज बेहतरीन मैच देखने को मिला है. न्यूजीलैंड की लोवर आर्डर के बल्लोबाजों ने सबको हैरान कर दिया. देखिए मैच हाईलाइट्स

Ind vs NZ ODI Highlights: भारत ने सीरीज का पहला मैच किया अपने नाम; जानें मैच हाईलाइट्स

Ind vs NZ ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज बेहतरीन मैच देखने को मिला है. टीम इंडिय ने 12 रनों से जीत हासिल कर सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है. भारत ने पहले टॉस जीतर बैटिंग करने का फैसला किया था. मैच की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल्ल ने की. लेकन रोहित कुछ खास नहीं कर पाए और 38 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए.

कैसा रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी

रोहित के बाद आए विराट कोहली भी अच्छा नहीं कर पाए और 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवर तर केवल शुभमन गिल्ल टिके रहे उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाए और 50वें ओवर में आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के जड़े. वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव की तो उन्होने 31 गेंदों में 25 रन बनाए. 

रोहित शर्मा 38 गेंदों में 34 रन
शुभमन गिल्ल 149 गेंदों में 208 रन
विराट कोहली 10 गेंदों में 8 रन
ईशान किशन 14 गेंदों में 5 रन
सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 31 रन
हार्दिक पंड्या 38 गेंदों में 28 रन
वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में 12
ठाकुर 3 गेंदों में 3 रन
कुल्दीप यादव- 6 गेंदों में 5 रन
शामी- 2 गेंदों में 2 रन

भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी- 10 ओवरों में 69 रन और 1 विकेट
मोहम्मद सिराज- 10 ओवर 46 रन और 4 विकेट
हार्दिक पंड्या-   7 ओवरों में 70 रन और एक विकेट
कुल्दीप यादव- 8 ओवर 43 रन और 2 विकेट
शार्दुल ठाकुर- 7.2 ओवर 54 रन और 2 विकेट
वाशिंगटन सुंदर- 7 ओवर 50 रन और 0 विकेट

कैसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

आपको बता दें न्यूजीलैंड शुरूआत में अच्छा परफॉर्म नहीं कप पाया. रनों की रफ्तार लगातार धीमी रही. पहले बैटिंग करने आए फिन एलेन ने 39 गेंदों में 40 रन जड़े. इनके अलावा शुरूआती ऑर्डर में कोई कुछ खास नहीं कर पाया. 7वें नंबर बैटिंग करने आए मिशेल ब्रासवेल ने टीम की डूबती हुई नैया को संभाला और शतक जड़ा. उन्होंने कम गेंदों में तेदी से रन बनाने का काम किया. न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मिशेल ब्रेसवेल बने. उन्होंने 78 गेंदों में 140 रन लगाए

Trending news