Ind vs NZ ODI: भारत और नूजीलैंड के बीच ओडीआई मैच खेला जा रहा है. लेकिन मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद थर्ड अंपायर पर काफी सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल हार्दिक के आउट होने के कारण उठे हैं.
Trending Photos
Ind vs NZ ODI: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में हार्दिक पंड्या के साथ जो हुआ उसपर वॉर चल रहा है. लोगों का कहना है कि हार्दिक पंड्या आउट नहीं थे और उन्हें आउट दे दिया गया. आपको बता दें हार्दिक 40वें ओवर में 26 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेय मिशेल ने लिया. आपको बता दें मिशेल 40 वें ओवर की चौथी गेंद डाल रहे थे. इसी दौरान हार्दिक पंड्या आउट हो गए.
आपको बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शुरूआती ऑर्डर में केवल शुभमन गिल्ल कमाल कर पाए और शतक के बाद भी खेलते रहे. एक तरफ वह टिके हुए थे वहीं हार्दिक को तेजी से रन बनाने थे. लेकिन मिशेल की नीची गेंद पर वह आउट हो गए. जिसके बाद लोग लगातार थर्ड अंपायर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बॉस स्टंप से काफी ऊपर थी तो हार्दिक कैसे आउट हुए.
Is @hardikpandya7 out or not out ???#TeamIndia#INDvsNZ#HardikPandya pic.twitter.com/5nEb76OulJ
— Munaf Patel (@munafpa99881129) January 18, 2023
वाइस कैप्टन हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग सा सिलसिला तेज हो गया है. लोगों का कहना है कि ये कौनसा नशा है? एक यूजर वीडियो शेयर करता हुआ लिखता है- "ये आउट कैसे हो सकता है". वहीं दूसरा यूजर लिखता है बेदर खराब अंपायरिंग, ये तो क्लियर नॉट आउट है. हालांकि हार्दिक काफी अच्छा खेल रहे थे.
How is this even OUT!! @ICC #INDvsNZ #HardikPandya pic.twitter.com/uT21O8Xxx5
— cric guru (@bccicc) January 18, 2023
अगर बात करें शुरूआती ऑर्डर की तो रोहित शर्मा 38 पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहील 10 गेंदों पर 8 रन बनाकप आउट हुए. ईशान किशन भी ज्यादा खास नहीं चल पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद आए सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 31 रन जड़े.