IND VS ENG: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत, भारत को 28 रनों से हराया; टॉम हार्टेले ने चटकाए 7 विकेट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2083074

IND VS ENG: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत, भारत को 28 रनों से हराया; टॉम हार्टेले ने चटकाए 7 विकेट

IND VS ENG Highlights: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया है.  इस सीरीज से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. 

IND VS ENG: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत, भारत को 28 रनों से हराया; टॉम हार्टेले ने चटकाए 7 विकेट

IND VS ENG Highlights: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया है.  इस सीरीज से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए. जबकि इसी पारी में ऑली पोप ने 196 रनों की चमत्कारिक पारी खेली थी जिसकी बदौलत मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी. इस शानदार पार के लिए पोप को 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में 28-28 रन बनाए. 

इंग्लैंड ने भारत को  231 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. टीम इंडिया दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई . ऑपनर यशस्वी जायसवाल समेत मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. हालांकि, आर. अश्विन और के एस भरत ने जरूर कोशिश की लेकिन वो भी व्यर्थ गया. 

इससे पहले भारत से मिली 190 रनों की बढ़त के जवाब में इंग्लैंड की तरफ से ऑली पोप ने टीम की जबरदस्त वापसी कराई. पोप की चमत्कारिक पारी ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मजबूत बढ़त दिलाई. उन्होंने इस दौरान 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल हैं. पोप ने चौथे दिन 148 से 420 रनों तक पहुंचाया.

हालांकि,  वो अपने दोहरे शतक चूक गए. वो 196 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पोप को पारी के दौरान हार्टले (34) और रेहान अहमद (28) से अच्छा साथ मिला. पोप की इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 231 रनों का टार्गेट सेट किया.

 वहीं, इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए, जिसमें एक पारी में उन्होंने 7 विकटे लेने का भी कारनाम किया.  

Trending news