India vs Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में एक बेहतरीन दिग्गज की वापसी होने जा रही है. इस प्लेयर के पास तेजी से रन बनाने और विकेट निकालने की काबिलियत है.
Trending Photos
India vs Bangladesh Test Match: भारत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाया. जिसके बाद टीम अब 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी उतरने वाला है जो पूरे मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है. ये खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से काफी वक्त से बाहर चल रहा था. लेकिन अब इस दिग्गज की वापसी हो रही है. जिसके बाद भारतीय टीम की उम्मीदें काफी बढ़ गई है.
आपको बता दें बांग्लादेश और भारत सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर तो चंटगाव में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा का खेलना काफी मुश्किल है. लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा इस मैच में खेलते दिखाई देंगे. आपको बता दें तीन महीने से रवींद्र जड़ेजा इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह चोटिल होने के बाद बाहर हुए थे. रवींद्र जड़ेजा के टिके रहकर तेजी से रन बनाने की काबिलियत है. इसके अलावा वह काफी अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
आपको बता दें रवींद्र जड़ेजा ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई के महीने में खेला था. वह अगस्त के महीने में एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से अभी तक वह कोई मैच नहीं खेले हैं. दरअसल रवींद्र जडेजा का घुटना चोटिल हो गया था. जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी. टीम में जडेजा की वापसी काफी अहम है. उनके पास बेहतरीन फील्डिंग, गेंदबाजी और उमदा बैटिंग करने की क्षमता है.
ऐसा कहा जाता है कि रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी है, जो अपने दम पर पूरे मैच को पलट सकते हैं. जानकारी के मुताबिक रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करने आएंगे. बात तकें जडेजा की स्टैट्स की तो उन्होंने अभी तक 60 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 242 विकेट हासिल किए हैं और 2523 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेदा का नाम दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स में शुमार होता है.