IND vs AUS T20 Series: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज में सभी युवा खिलाड़ी शामिल रहेंगे और भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास रहेगी.
Trending Photos
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं. टीम इंडिया 23 नवंबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाली 5 मैचों की IND बनाम AUS T20I सीरीज की मेजबानी करेगी.
यह दो युवा टीमों के बीच 5 मौचों की एक सीरीज होने वाली है, क्योंकि अहम खिलाड़ियों को विश्व कप के बाद आराम दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा सहित स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. जबकि मैथ्यू वेड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान के तौर पर चुना गया है, भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को युवाओं नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है.
ऐसे में हम आपको इस सीरीज से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं, इसके साथ ही बताएंगे कि आप इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को कहां और कब देख सकते हैं. आइये जानते हैं.
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है.
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज भारत में ही खेली जाएगी.
5 मैचों की टी20 सीरीज के वेन्यूं विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, हैदराबाद और विदर्भ हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज को आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं, इसके साथ ही फैंस इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी देख सकते हैं.
23 नवंबर- विशाखापटनम
26 नवंबर- तिरुवनंतपुरम
28 नवंबर- गुवाहाटी
1 दिसंबर- नागपुर
3 दिसंबर- हैदराबाद
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा , डेविड वार्नर.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.