IND vs AUS Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे ODI में धमाल! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स
Advertisement

IND vs AUS Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे ODI में धमाल! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स

Ind vs Aus Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई मैच होने है. मैच से पहले हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम11 टीम (Ind vs Aus Dream 11 Team) की जानकारी देने वाले हैं, इसके साथ ही आपको पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल के बीरे में भी पूरी जानकारी देंगे.

IND vs AUS Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे ODI में धमाल! जानें टीम, पिच रिपोर्ट और लाइव डिटेल्स

Ind vs Aus Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज की आज शुरूआत हो रही है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था. वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ था. अब दोनों टीमें ओडीआई सीरीज खेलने जा रही हैं. आपको बता दें हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई खेला और 3-0 से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम भारत में होने वाले ओडीआई सीरीज में अनबीटेबल रही है. अब इस मैच में देखना होगा कि कंगारुओं के खिलाफ टीम क्या करती है? ऐसे ह आपको भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 टीम (ind vs aus dream11 team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (IND vs AUS Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- केएल राहुल (KL Rahul)
बैटर- शुभमन गिल (Shubhman Gill),विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), ट्रेविस हेड (Travis Head)
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), क्रिस ग्रीम (Chris Green)
बॉलर- कुल्दीप यादव (KL Yadav), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), मिशेल स्टार्क (Mitchel Starc), एडम ज़ंपा (Adam Zampa)
कप्तान- शुभमन गिल
उप कप्तान- रवींद्र जडेजा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस स्टेडियम की पिच बॉलर्स को काफी सपोर्ट करती है. एवरेज स्कोर 197 रह सकता है. इसके अलावा स्पिनर्स को काफी लाभ मिल सकता है.

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव स्ट्रीम (India vs Australia Live Streaming)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच अगर आप टीवी पर लाइव (Ind vs Aus ODI Live) देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं आप इस मैच मोबाइल फोन या डेस्कस्टॉप पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सते हैं. 

इंडिया संभावित प्लेइंग11 (India Playing11)

शुभमन गिल, विराट कोहली, एसए यादव, केएल राहुल, एचएच पांड्या (सी), आरए जडेजा, इशान किशन, केएल यादव, मोहम्मद सिराज, एम शमी, शार्दुल ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग11 (Australia Playing 11)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, डेविड वार्नर, टीएम हेड, सी ग्रीन, एमआर मार्श, जीजे मैक्सवेल, एटी केरी, मिशेल स्टार्क, ए ज़म्पा, नाथन एलिस

Trending news