Ind vs SL ODI: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया राहुल द्रविड़ का जन्मदिन, देखें वीडियो
Advertisement

Ind vs SL ODI: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया राहुल द्रविड़ का जन्मदिन, देखें वीडियो

Ind vs SL ODI: भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले टीम इंडिया ने हेड कोच राहुल द्रविड़ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो

Ind vs SL ODI: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने सेलिब्रेट किया राहुल द्रविड़ का जन्मदिन, देखें वीडियो

Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. अब ओडीआई सीरीज का पहला मैच भी टीम इंडिया ने जीत लिया है. टीमें दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेलेंगी. इससे पहले भारत की पूरी टीम ने हेड कोच राहुल द्रविड़ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. टीम इंडिया राहुल द्रविड़ का जन्मदिन मनाने कोलकाता पहुंची थी. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

टीम इंडिया ने मनाआ राहुल द्रविड़ का जन्मदिन

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टीम कोलकाता पहुंच गई है. यहां टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बर्थड़े सेलिब्रेट किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस से प्लेयर्स उतर रहे हैं वह होटल में दाखिल होते हैं और फिर अगले शॉट में राहुल द्रविड़ केक काटते दिखते हैं. आपको बता दें राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में  मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था.

राहुल द्रविड़ का करियर

राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं. राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच 3 अप्रैल 1996 को खेला. जिसके बाद इसी साल (1996) जून के महीने में टेस्ट खेला. राहुल द्रविड़ ने 318 ओडीआई इनिंग्स खेली हैं. जिसमं उन्होंने 10889  रन बनाए हैं. वहीं बात करें टेस्ट की तो उन्होंने 286 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 13288  रन बनाए हैं.

आईपीएल भी खेल चुके हैं राहुल

आपको बता दें राहुल द्रविड़ 82 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2174 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका हाईयेस्ट स्कोर 74 रहा है. वहीं बात करें टी20 मैच की तो वह एक ही खेले हैं जो उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.  इस मैच में उन्होंने 31 रनों की पारी खेली थी.

Trending news