World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला जाना है. ये मुकाबला एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा. ऐसे हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच 31 सालों का वनडे रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है?
Trending Photos
AUS vs SA Head To Head: ICC वर्ल्ड कप के अपने पहलवे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार का सामना करना पड़ा. पैट कमिंस की अगुवाई में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अब 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. उन्होंने अपने पहले मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. दोनों देशों के बीच वनडे फॉर्मेट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया था. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में काफी मजबूत दिख रही हैं.ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम में डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, क्विंटन डीकोक और रासी वन ड-डुसेन समेत कई बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है. आइए, इस मौके पर मैच से पहले दोनों टीमों के वनडे मुकाबले के हेड-टू हेड पर नजर डालते हैं.
ODI में AUS बनाम SA हेड टू हेड
वर्ल्ड कप पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीक ने श्रीलंका पर जबरदस्त जीत दर्ज की, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबाले में भारत से हार का सामना करना पड़ा.
बहरहाल, वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों का 31 साल में अब तक 108 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलरा ज्यादा भारी है. दक्षिण अफ्रीका ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 50 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा और 3 मैच टाई रहा है.
वर्ल्ड कप में IND vs AUS हेड टू हेड
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलरा ज्यादा भारी है. दोनों टीमें आपस में 6 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकबला टाई रहा था.
भारत में कौन किस पर भारी
भारत में साउथ अफ्रीका को ज्यादा फायदा हुआ है. इंडिया में खेले गए 3 मुकाबले में साउथ अफ्रीक ने तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 ( AUS Probable Playing 11 )
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 ( SA Probable Playing 11 )
क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी/तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो