AUS vs NED: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया है. ये कारनाम उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया है.
Trending Photos
Fastest Century In ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली
स्टेडियम में न सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है. मैक्सवेल ने शतक लगाने में 44 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. उन्होंने इस दौरान 240.91 स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम के नाम दर्ज था. जिन्होंने 49 गेंदो में शतक पूरा किया था. हालांकि, मैक्सवेल के नाम 2015 सेशन में 51 बॉल में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था.
वर्ल्ड कप के इस सेशन में इससे पहले साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ने श्रींलका के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में सेंचुरी जड़ दिया था. जबकि इसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए मैक्सवेल ने नीदरलैंड के बॉलरों का जमकर क्लास लगाई. ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल लगभग 39 ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने सिर्फ 10 ओवर के बीच में अपना शतक पूरा कर लिया. मैक्सवेल ने 48.5 ओवर में ये कारनामा किया.
एकदिवसीय विश्व कप में सबसे तेज़ सेंचुरी
ग्लेन मैक्सवेल (AUS): 40 बॉल- AUS बनाम NED ( अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 2023 )*
एडेन मार्कराम (SA): 49 बॉल- SA बनाम SL ( अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 2023 )
केविन ओ'ब्रायन (IRE): 50 बॉल- IRE बनाम ENG ( बेंगलुरु 2011 )
ग्लेन मैक्सवेल (AUS): 51 बॉल- AUS बनाम SL ( सिडनी 2015 )
एबी डिविलियर्स (SA): 52 बॉल - SA बनाम WI ( सिडनी 2015 )
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा.
नीदरलैंड प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.