Asia Cup 2023 KL Rahul Update: पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल; बड़ा अपड़ेट आया सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1846446

Asia Cup 2023 KL Rahul Update: पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल; बड़ा अपड़ेट आया सामने

Asia Cup 2023 KL Rahul Update: केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. विकेट कीपर और बल्लेबाज टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

Asia Cup 2023 KL Rahul Update: पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल; बड़ा अपड़ेट आया सामने

Asia Cup 2023 KL Rahul Update: एशिया कप शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. केएल राहुल टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट करके दी है. हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि केएल राहुल रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन वह शुरुआत के दो मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे.

बीसीसीआई ने केएल राहुल को लेकर दिया अपडेट

बीसीसीआई ने ट्वीट किया,"केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं, लेकिन वह AsiaCup2023 के भारत के पहले दो मैचों लिए उपलब्ध नहीं होंगे: मुख्य कोच राहुल द्रविड़." जानकारी के लिए बता दें भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने वाला है. इसके बाद टीम का मुकाबला नेपाल की टीम से होना है. लेकिन इन दोनो ही मैचों में केएल राहुल गैरमौजूद रहेंगे.

आपको जानकारी के लिए बता दें केएल राहुल की थाई में इंजरी हो गई थी. जिसकी वजह से वह फील्ड से लंबे वक्त से दूर थे. उन्हें एशिया कप 2023 स्क्वाड में शामिल करने पर भी सवाल उठे थे. इस मामले को लेकर बीसीसीआई ने कहा था कि वह एशिया कप तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लेकिन अब हेड कोच राहुल द्रविड़ के बयान से ऐसा नहीं लग रहा है.

Trending news