Asia Cup 2023 Commentators List: ACC ने जारी किया कमेंटेटरों की लिस्ट, गंभीर सहित इन दिग्गजों को किया शामिल
Advertisement

Asia Cup 2023 Commentators List: ACC ने जारी किया कमेंटेटरों की लिस्ट, गंभीर सहित इन दिग्गजों को किया शामिल

Asia Cup 2023 Commentators List:  ACC ने एशिया कप के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट जारी कर दी है. ACC में भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज कमेंटेटरों की आवाज गूंजेगी. एशिया कप 30 अगस्त से शुरु होगा और फाइनल 17 सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 Commentators List: ACC ने जारी किया कमेंटेटरों की लिस्ट, गंभीर सहित इन दिग्गजों को किया शामिल

Asia Cup 2023 Commentators List: एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से शुरु होगा. हालांकि पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच ही खेले जाएंगे बाकी बचे मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ( Asian Cricket Council / ACC ) ने इस टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पांच देशों के कुल पांच कमेंटेटर लाइनअप का हिस्सा होंगे. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.                

आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ( Akash chopra ) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनका सोशल मीडिया पर जबरदस्त फेन फोलोइंग है.

एसीसी ने भारत से पांच कमेंटेटर को शामिल किया है. जिसमें पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ), रवि शास्त्री ( Ravi Shastri ), संजय मांजरेकर ( Sanjay Manjreakar ), ऑलराउंडर इरफान पठान ( Irfan Pathan )  और दीप दासगुप्ता ( Deep Das Gupta ) हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए  वसीम अकरम  ( Wasim Akram ), वकार यूनिस ( Waquar yunus ), बाजिद खान ( Wajid Khan ) और रमिज़ राजा ( Ramiz Raza ) को लिस्ट में जगह दी गई है. 

शरीर में थकान देती है मैग्नीशियम की कमी का संकेत, इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

ये होंगे टिप्पणीकार
बांग्लादेश से अतहर अली खान ( Athar Ali Khan ) तो सह-मेजबान श्रीलंका से रसेल अर्नोल्ड ( Russel Arnold ) प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं टिप्पणीकार के रूप में स्कॉट स्टायरिस रहेंगे.

मुल्तान में होगा टूर्नामेंट का आगाज
एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल ( PAK VS NEP ) के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच बांग्लादेश और सह- मेजबान श्रीलंका ( BAN VS SR ) के बीच केंडी में खेला जाएगा.हाइब्रिड मॅाडल के तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैचों का आयोजन होगा. बाकी 9 मैच का आयोजन श्रीलंका में होगा. 

 

 

Trending news