Asia Cup 2022: एशिया कप मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11; जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1316632

Asia Cup 2022: एशिया कप मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11; जानें सबकुछ

IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 27 अगस्त से इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है.

Asia Cup 2022: एशिया कप मैच शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11; जानें सबकुछ

Asia Cup 2022: इस बार करीब 3 सालों के बाद एशिया कप का आयोजन होने वाला है. एशिया कप 2022 का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा जो 28 अगस्त को खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी एशिया कप की छोटी से छोटी जानकारी के लिए बेताब हैं. तो आइए जानते हैं एशिया कप से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी.

इस बार एशिया कप कहा खेला जा रहा है?

एशिया कप इस बार श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन घरेलू हिंसा और आर्थिक दिवालियापन के कारण UAE में खेला जा रहा है. 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

एशिया कप देखने के लिए क्या करें?

भारतीय समय अनुसार एशिया कप शाम 7.30 बजे से प्रसारित होगा, जिसको टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. साथ ही साथ डिजनी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.

एशिया कप में टोटल कितनी टीमें होंगी?

एशिया कप में टोटल 6 टीम भाग ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होंगे. और आखिरी टीम क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएगी.  क्वालिफायर राउंड का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, कुवैत और सिंगापुर के बीच 21 अगस्त से शुरू हो गए है. क्वालिफायर में जीतने वाली टीम, भारत और पाकिस्तान के टीम में रहेगी.

6 टीमों के बीच कितने मैच खेले जाएंगे?

6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 मैच दुबई में और 3 मैच शारजाह में होगी. इसमें टीम स्टेज में सभी टीम कुल 6 मैच खेलेगी. इसके दोनों टीमों में से टॉप 2 टीमें फाइनल्स के सुपर 4 में खिताबी मुकाबला खेलेंगी.

किस फॉर्मेट में खेला जा रहा 2022 का एशिया कप?

टी 20 फॉर्मेट में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है. आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में 2016 टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया गया था. इस बार दूसरी बार है जब एशिया कप टी 20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वैसे देखा जाए तो एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है.

एशिया कप 2022 का शेड्यूल क्या है?

fallback

कौन सा देश रहा है एशिया कप का सबसे ज्यादा बार चैंपियन?
पहली बार एशिया कप 1984 में आयोजित किया गया था. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है. वहीं श्रीलंका ने 5 बार, पाकिस्तान ने 2 बार जीता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज धानी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तानी टीम मुसीबत में क्यों रहेगी? वसीम अकरम ने बताई वजह

Trending news