UPSC Exam Calendar 2024: UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानिए किस दिन होगा कौन सा एग्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1924122

UPSC Exam Calendar 2024: UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानिए किस दिन होगा कौन सा एग्जाम

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 और IFS प्रीलिम्स 26 मई 2024 को होंगे. जबकि NDA और NA (II) एग्जाम 1 सितंबर और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम 22 जून को आयोजित कराए जाएंगे, जबकि CDS (II )एग्जाम 2 सिंतबर को होगा.

UPSC Exam Calendar 2024: UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानिए किस दिन होगा कौन सा एग्जाम

UPSC Exam Calendar 2024: UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल होने वाले कंपीटीशन एग्जाम के लिए एग्जाम कैलेंडर ( UPSC Exam Calender 2024 ) जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीएसी ने इस साल  IFS ( Indian Forest Service), NDA ( National Defence Academy ), CDS (I)  समेत कई परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा की है. 

UPSC एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 और IFS प्रीलिम्स 26 मई 2024 को होंगे, जबकि एनडीए और एनए परीक्षा (I) 21 अप्रैल, 2024 को आयोजित किए जाएंगे. वहीं CDS (I) एग्जाम 21 अप्रैल, 2024 को होगा. जबकि CSE प्रीलिम्स और भारतीय वन सेवा (IFS ) प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक भर सकते हैं. 

NDA और NA (II) एग्जाम 1 सितंबर और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम 22 जून को आयोजित कराए जाएंगे, जबकि CDS (II )एग्जाम 2 सिंतबर को होगा. वहीं UPSC CSE (सीएसई ) मेन एग्जाम 20 सितंबर को होगा. ये एग्जाम पांच दिनों तक चलेगा. 

यहां देखें UPSC एग्जाम कैलेंडर 2024

इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 ( Engineering Services Preliminary Examination 2024 ): 18 February, 2024
कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2024 ( Combined Geo-Scientist Preliminary Examination 2024 ): 18 February, 2024
एनडीए और एनए एग्जाम (I) 2024 ( NDA & NA Exam (I) 2024 ): 21 April, 2024
सीडीएस एग्जाम (I) 2024 ( CDS Exam (I) 2024 ): 21 April, 2024
सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 ( Civil Services Preliminary Examination 2024 ): 26 May, 2024
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 ( Indian Forest Service Preliminary Examination 2024 ): 26 May, 2024
IES और ISS एग्जाम 2024: 21 June, 2024
कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेन एग्जाम 2024 ( Combined Geo Scientist main Exam 2024 ): 22 June, 2024
NDA और NA एग्जाम (II) 2024 :1 September, 2024
CDS एग्जाम (II) 2024 :1 September, 2024 

Trending news