WhatsApp Down in India: बुधवार देर रात व्हाट्सएप नहीं चलने की लोगों को शिकायत हुई, जिससे लोग काफी परेशान रहे. जानिए क्या थी वजह?
Trending Photos
WhatsApp Down: आज की समय में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. वहीं, अगर कोई भी सोशल साइट कुछ देर के लिए भी नहीं चले, तो लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार रात हुआ.
Lok Sabha Election: मंडी में विक्रमादित्य सिंह ने की विशेष बैठक, कंगना रनौत पर उठाए सवाल!
बता दें, व्हाट्सऐप (WhatsApp) का सर्वर बुधवार की रात में डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने की वजह से दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हुई. वहीं, लोगों ने इसकी जानकारी बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक और इस्ंटाग्राम पर शेयर किया है. हालांकि देर रात इस समस्या को सुलझा लिया गया. बता दें, कि पिछले ही महीने फेसबुक और इस्ंटाग्राम (Facebook, Instagram Down) भी डाउन हुआ था.
जानकारी के लिए बता दें, व्हाट्सऐप बुधवार को रात करीब 11.45 बजे बड़े पैमाने पर बंद हो गया. जिससे दुनिया भर में काफी यूजर्स को परेशानी हुई. ऐप या उसके वेब वर्जन को खोलने की कोशिश करने वालों को एरर मैसेज मिल रहा था.
वहीं, व्हाट्सऐप ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, हम जानते हैं कि कुछ लोग अभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द सभी चीजों को 100 फीसदी ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.