Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के स्टूडेंट्स को गिफ्ट करेंगे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1533842

Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के स्टूडेंट्स को गिफ्ट करेंगे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में 140 'एक से श्रेष्ठ केंद्र' खोल गए हैं, जिनमें करीब 2500 बच्चे निशुल्क शिक्षा ले रहे हैं. ऐसे में अब इनके  आधुनिकीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन्हें लैपटॉप भेंट करने जा रहे हैं. 

 

Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के स्टूडेंट्स को गिफ्ट करेंगे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में स्कूली बच्चों को खास तोहफ देने जा रहे हैं. 19 जनवरी यानी कल गुरुवार को अनुराग ठाकुर हमीरपुर के एक से श्रेष्ठ केंद्रों को लैपटॉप गिफ्ट करेंगे. 

निशुल्क दी जा रही शिक्षा
बता दें, गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के दोसडका स्थित पुलिस लाइंस ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हमीरपुर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ. इस दौरान अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 140 एक से अधिक श्रेष्ठ केंद्र संचालित किए गए हैं, जिनमें फिलहाल करीब 2500 से भी अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार की इस परियोजना से भारत करेगा दूसरे देशों से बराबरी

प्रतिदिन दिया जाता है प्रोटीन शेक
उन्होंने कहा कि इन श्रेष्ठ केंद्रो में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं ली जाती है. यहां इन्हें निशुल्क शिक्षा दी जा रही है. उन्हें उचित शिक्षा देने के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. इतना ही नहीं बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर दिन प्रोटीन से भरपूर शेक भी दिया जाता है. इसके साथ ही कहा कि इन श्रेष्ठ केंद्रों में न सिर्फ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है बल्कि यहां से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.  

ये भी पढ़ें- Dragon farming: किसानों के लिए अच्छी खबर! ड्रैगन फ्रूट की खेती कर आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार

बच्चों को दिए जाएंगे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल 
अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर श्रेष्ठ केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए इन सभी को लैपटॉप देंगे. इसके बाद इनमें 'एक से श्रेष्ठ' स्मार्ट क्लास की शुरुआत करेंगे. जबकि स्टूडेंट्स की एकाग्रता शक्ति बढ़ाने और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें स्कूल बैग कम स्टडी टेबल दिए जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news