Sex Education for physical relation: शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेहद जरूरी है सेक्स एजुकेशन, जानें इससे जुड़ी खास बातें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1583674

Sex Education for physical relation: शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेहद जरूरी है सेक्स एजुकेशन, जानें इससे जुड़ी खास बातें

Sex Education for physical relation: आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें किसी चीज के बारे में जानकारी न हो. लोग गूगल पर जाकर किसी भी सवाल का जवाब निकालकर अपनी दुविधा का हल निकाल लेते हैं, लेकिन अगर हम सेक्स एजुकेशन की बात करें तो बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें यौन शिक्षा का बारे में जानकारी होगी.   

 

Sex Education for physical relation: शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेहद जरूरी है सेक्स एजुकेशन, जानें इससे जुड़ी खास बातें

Sex Education for physical relation: आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें किसी चीज के बारे में जानकारी न हो. लोग गूगल पर जाकर किसी भी सवाल का जवाब निकालकर अपनी दुविधा का हल निकाल लेते हैं, लेकिन अगर हम सेक्स एजुकेशन की बात करें तो बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें यौन शिक्षा का बारे में जानकारी होगी.   

Sex Education: अक्सर लोग सेक्स एजुकेशन पर बात करने से हिचकिचाते हैं. सेक्स एजुकेशन की बात की जाए तो लोग इस बारे में कोई भी बातचीत करते वक्त शर्माने लगते हैं और जिस जगह इस बारे में चर्चा हो रही हो लोग उस जगह को ही छोड़कर चले जाते हैं जबकि जिस तरह हमें बाकी चीजों की नॉलेज होती है ठीक इसी तरह सेक्स एजुकेशन का होना भी जरूरी है. सेक्स एजुकेशन के तहत लोगों को यौन संबंध बनाने, यौन स्वास्थय और प्रजनन प्रणाली (what is Sex Education) में बताया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Suhagrat Photos viral: सुहागरात का वीडियो ही नहीं फोटोज भी हुए वायरल, सोशल मीडिया पर हर कोई दंग

क्यों महत्वपूर्ण है सेक्स एजुकेशन? (Importance of sex education)
यौन शिक्षा में बॉडी स्ट्रक्चर, गर्भावस्था, गर्भनिरोधक समेत और भी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया जाता है. सेक्स एजुकेशन के बारे में कम्युनिटी सेंटर, स्वास्थ्य क्लीनिक और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बताया जाता है. सेक्स एजुकेशन का हर व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है. इससे अनापेक्षित गर्भास्थय (unexpected pregnancy), एसटीआई (Sexually transmitted disease) और यौन हिंसा (sexual violence) को कम किया जा सकता है. इसका मकसद नकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों रोकना, लोगों को यौन संबंध के बारे में बताना और यौन स्वास्थय के बारे में शिक्षित करना है. 

सकारात्मक दृष्टिकोण और विश्वास को बढ़ाती है सेक्स एजुकेशन
इसमें लोगों को सुरक्षित और समयानुसार यौन संबंध के बारे में बताया जाता है. इसके साथ ही यौन व्यवहार के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इतना ही नहीं यौन शिक्षा लैंगिकता के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण और विश्वास को भी बढ़ाती है जो कि लोगों के लिए जरूरी भी है. इससे समाज में सेक्स को लेकर फैले नकारात्मक विचारों को भी खत्म किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Dulha dulan first night with mother in law: इस जगह दूल्हा दुल्हन मां के सामने मनाते हैं सुहागरात, पूरी रात मां सोती है साथ

मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में मददगार है सेक्स एजुकेशन
इसके अलावा सेक्स एजुकेशन में लोगों को यौन स्वास्थ्य और संबंधों में ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इसमें आपको सेक्शुअल अधिकारों, सेक्शुअल हेल्प, जिम्मेदारियों और सीमाओं के बारे में भी बताया जाता है. सेक्स एजुकेशन मानसिक स्वास्थ्य (sex education for mental health) को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण का भी समर्थन करता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news