बिलासपुर में बारूद की फैक्ट्री लगाने के विरोध में उतरे स्थानीय ग्रामीण, SDM घुमारवीं को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2571603

बिलासपुर में बारूद की फैक्ट्री लगाने के विरोध में उतरे स्थानीय ग्रामीण, SDM घुमारवीं को सौंपा ज्ञापन

Bilaspur News: बिलासपुर के घुमारवीं में बारूद की फैक्ट्री लगाने के विरोध में उतरे स्थानीय ग्रामीण. एसडीएम घुमारवीं को सौंपा ज्ञापन तो ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज करते हुए फैक्ट्री लगाने के लिए एनओसी देने व फैक्ट्री लगाने के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

बिलासपुर में बारूद की फैक्ट्री लगाने के विरोध में उतरे स्थानीय ग्रामीण, SDM घुमारवीं को सौंपा ज्ञापन

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं के तहत मुख्य शहर के साथ लगते एक रिहायशी इलाके में बारूद की फैक्ट्री लगाई जाने की योजना पर अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ नजदीकी गांव के लोग भी इस फैक्ट्री के विरोध में उतर आए हैं. 

गौरतलब है कि इस बारूद फैक्ट्री के विरोध में सोमवार को पट्टा, बलोह, देलग तथा कलरी गांवों के लोगों ने एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी और नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इस फैक्ट्री पर कड़ा विरोध जताया है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर घुमारवीं में बारूद की कोई फैक्ट्री लगाने के लिए नगर परिषद व जिला प्रशासन की तरफ से कोई एनओसी दी गई तो सभी लोग मिलकर सड़कों पर उतरकर इसके ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस फैक्ट्री को यहां स्थापित करने की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जाए. बता दें की घुमारवीं शहर के वार्ड नंबर एक में किसी व्यक्ति के नाम पर बारूद फैक्ट्री लगाने की योजना बनाकर प्रशासन व नगर परिषद से एनओसी लेने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जिसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि घुमारवीं शहर के साथ लगता यह एक रिहायशी इलाका है, जिसमें बारूद तो क्या कोई भी फैक्ट्री नहीं लग सकती है, क्योंकि फैक्टरी लगने से इसका सीधा बुरा असर स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर पड़ सकता है. 

वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद घुमारवीं के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस प्रकार की किसी भी फैक्ट्री को यहां स्थापित करने की अनुमति किसी भी हाल में ना दी जाए. साथ ही पंचायत के लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने विरोध के बावजूद भी इस फैक्ट्री को लगाने के लिए एनओसी जारी की और यहां किसी भी तरह की कोई फैक्टरी स्थापित करने की कोशिश की गई तो स्थानीय लोग मिलकर सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन तथा नगर परिषद की होगी. 

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news